TRENDING TAGS :
Rose Day Gift Ideas: रोज डे पर केवल गुलाब ही क्यों, पार्टनर को दें ये खास तोहफे, यादगार बन जाएगा दिन
Rose Day 2025: आपने इससे पहले कई रोज डे पर अपने साथी को गुलाब के बुके दिए होंगे, लेकिन इस बार आप कुछ अलग कर सकते हैं। आइए जानते हैं रोज डे के लिए गिफ्ट आइडियाज।
Rose Day Gift Ideas (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Rose Day 2025 Gift Ideas: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होने जा रहा है। इसे प्यार का सप्ताह भी कहते हैं। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे (Rose Day) होता है, जो कि 7 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लवर्स और पार्टनर्स एक दूसरे को गुलाब का फूल देते हैं। दरअसल, लाल गुलाब सच्चे प्रेम और रोमांस का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस दिन कपल्स एक दूसरे को रेड रोज देकर उनसे अपनी फिलिंग्स जाहिर करते हैं। लेकिन आप अपने साथी को गुलाब के अलावा इस दिन कुछ अन्य चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें स्पेशल फील करवाएंगे। आइए जानते हैं रोड डे के लिए गिफ्ट आइडियाज (Rose Day Ke Liye Gift Ideas)।
रोज डे के लिए पार्टनर्स को क्या गिफ्ट दें (Rose Day Gift Ideas For Partners)
आप रोज डे के दिन अपने साथी को इन गिफ्ट को देने पर विचार कर सकते हैं-
चॉकलेट बुके (Chocolate Bouquet)
आपने इससे पहले कई रोज डे पर अपने साथी को गुलाब के बुके दिए होंगे, लेकिन इस बार आप कुछ अलग कर सकते हैं। रोज बुके के बजाय आप अपने पार्टनर को रोज शेप चॉकलेट का बुके दे सकते हैं।
सेंटेड कैंडल्स (Scented Candles)
लड़कियों को सेंटेड कैंडल्स खूब पसंद आते हैं, खासकर, तब जब वो खूबसूरत और क्यूट शेप में हों। ऐसे में आप रोज डे के मौके पर उन्हें रोज सेंटेड मोमबत्तियां दे सकते हैं। इससे जब भी वो इन्हें जलाएंगी, तो उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।
3- प्रिजर्व्ड रोज (Preserved Rose)
अगर आप ये रोज डे अपने साथी के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें प्रिजर्व किया हुआ रोज भेंट कर सकते हैं। आज के समय में इसका काफी चलन बढ़ गया है। ऐसा गिफ्ट उन्हें बेहद स्पेशल भी फील कराएगा। दरअसल, प्रिजर्व्ड रोज की ये खासियत होती है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।
4- लव लैटर (Love Letter)
ऐसे भी कई लोग हैं, जो सालों की डेटिंग के बाद भी अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार खुलकर नहीं कर पाते हैं। भले ही आप शब्दों में बोलकर अपनी फीलिंग्स को न बता पाएं, लेकिन आप लैटर के जरिए उनसे अपने प्यार का इकरार कर सकते हैं। उन्हें ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने मायने रखते हैं। ऐसे में रोज डे पर अपने पार्टनर को रोज के साथ लव लैटर देना न भूलें।
5- पेंडेंट (Pendant)
इसके अलावा आप रोज डे पर अपने पार्टनर को दोनों की फोटो के साथ एक पेंडेंट भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसे पहनने के बाद उन्हें हमेशा आपकी मौजूदगी का एहसास होगा।