×

Sam Curran Girlfriend: सैम करन ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड भी हैं मल्टी टैलेंटेड, जानें करती हैं क्या काम

Sam Curran Girlfriend: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन बीते कई सालों से इसाबेला साइमंड्स को डेट कर रहे हैं, जो बला की खूबसूरत हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 26 Nov 2024 5:32 PM IST
Sam Curran Girlfriend: सैम करन ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड भी हैं मल्टी टैलेंटेड, जानें करती हैं क्या काम
X

Sam Curran Girlfriend (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sam Curran Back In CSK: सउदी अरब में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) खत्म हो चुका है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए खिलाड़ी चुन लिए हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) की एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में वापसी हो गई है, जिससे फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। उन्हें सीएसके टीम ने 2.40 करोड़ में खरीदा है। सैम करन की सीएसके में वापसी से उनकी गर्लफ्रेंड ने भी खुशी जताई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर येलो हार्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कौन हैं सैम करन की गर्लफ्रेंड (Sam Curran Girlfriend Kon Hai) और क्या करती हैं।

कौन हैं सैम करन की गर्लफ्रेंड (Sam Curran Girlfriend)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) बीते कई सालों से इसाबेला साइमंड्स (Isabella Symonds Willmott) को डेट कर रहे हैं, जो बला की खूबसूरत हैं। वह अपनी खूबसूरती से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को भी फेल कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसाबेला भी लंदन की रहने वाली हैं। सैम अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं, जिनमें दोनों की कमेस्ट्री साफ देखने को मिलती है। यह कपल एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने में शर्माता नहीं है।

क्या करती हैं इसाबेला साइमंड्स (Isabella Symonds Profession In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सैम करन की तरह उनकी गर्लफ्रेंड भी मल्टी टैलेंटेड हैं। वह क्रिकेट फील्ड में अपना हुनर दिखाते हैं तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसाबेला एक आर्टिस्ट, राइटर और डिजाइनर हैं। उन्हें म्यूजिक, थियेटर और डांस का भी काफी ज्यादा शौक है। केवल इतना ही नहीं बल्कि इसाबेला एक ट्रेंड Swimmer हैं और वह घुड़सवारी का भी शौक रखती है।

ट्रैवल का है शौक

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

उनकी सोशल मीडिया से पता चलता है कि उन्हें दुनियाभर में ट्रैवल करना काफी पसंद है। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड सैम के साथ छुट्टियां मनाने अलग-अलग जगहों पर जाया करती हैं।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं इसाबेला (Sam Curran Girlfriend Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसाबेला वेल-एजुकेटेड हैं, लेकिन उनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।



Shreya

Shreya

Next Story