×

Sana Khan Husband: बॉलीवुड एक्टर से कम अमीर नहीं सना खान के पति, संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश

Sana Khan Husband Net Worth: ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकीं सना खान एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने बीते दिन यह खुशखबरी फैंस संग शेयर की है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 23 Nov 2024 10:21 AM IST
Sana Khan Husband: बॉलीवुड एक्टर से कम अमीर नहीं सना खान के पति, संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश
X

Sana Khan Husband (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sana Khan Husband: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने बीते दिन फैंस संग एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। गुड न्यूज ये है कि वो एक बार फिर मां (Sana Khan Pregnant) बनने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका तीन लोगों का परिवार अब चार का होने वाला है। शुक्रवार को सना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका एलान किया है।

सना ने साल 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी रचाई थी। कपल ने 5 जुलाई 2023 को अपने पहले बच्चे सैय्यद तारिक जमील (Sana Khan Son) का स्वागत किया था। हिंदी सिनेमा समेत अन्य फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं सना 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो गई थीं और अब अपने पति और घर परिवार को देख रही हैं। आइए जानें कौन हैं उनके पति (Sana Khan Husband Kon Hai) और क्या करते हैं।

कौन हैं सना खान के पति (Sana Khan Ke Pati Kon Hai)?

मजहब के लिए फिल्मों से संन्यास लेने वालीं सना खान ने 20 नवंबर 2020 को सूरत में एक निजी समारोह में मुफ्ती अनस (Mufti Anas) के साथ शादी रचाई थी। इस शादी में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो सना और अनस की मुलाकात एजाज खान के जरिए हुई थी। मुफ्ती एक धार्मिक नेता और इस्लामिक विद्वान हैं। साथ ही वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं, जो करोड़ों के मालिक हैं।

सना खान के पति की नेटवर्थ (Sana Khan Husband Profession)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान ने फिल्मों और टीवी शोज से काफी पैसा कमाया है। फिलहाल वह बिजनेस करती हैं। सना अपनी हर फिल्मों के लिए लगभग 50 लाख चार्ज किया करती थीं। वहीं, उनकी अन्य जरियों, जैसे एड्स, एंडोर्समेंट्स से भी तगड़ी कमाई होती थी। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये के आसपास है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सना शादी के बाद कम लग्जरी लाइफ जी रही हैं, बल्कि वह अपने पति के साथ आलीशान घर में रहती हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल की मालकिन हैं।

सना के पति अनस गुजरात के एक हीरा कारोबारी हैं। वह दुनिया भर में अपने हीरे के कारोबार से करोड़ों रुपये कमाते हैं। अनस अपनी बेगम सना खान को पूरे ऐशो आराम से रखते हैं। मुफ्ती अनस के पास भारत और विदेशों में भी कई संपत्तियां हैं। गुजरात के सूरत में उनका एक बड़ा सा महल जैसा घर है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, बात करें उनकी नेटवर्थ (Mufti Anas Net Worth) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुफ्ती करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।



Shreya

Shreya

Next Story