TRENDING TAGS :
Sara Tendulkar Saree Look: साड़ी में होश उड़ाती हैं सारा तेंदुलकर, ये दूसरा लुक तो बहुत कातिलाना
Sara Tendulkar Saree Look Photos: सोशल मीडिया सेंसेशन सारा तेंदुलकर देसी लुक में कहर ढाती हैं। वह कई बार साड़ी में फैशन गोल्स दे चुकी हैं। आइए देखते हैं उनके कमाल के साड़ी लुक्स।
Sara Tendulkar Saree Look: सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) आज के समय में सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) बन चुकी हैं। वह क्रिकेट वर्ल्ड की मशहूर स्टार किड हैं, जो हमेशा ही चर्चा में छाई रहती हैं। सारा अपनी खूबसूरती और फैशन को लेकर फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। सचिन तेंदुलकर की बेटी कई बार अपने देसी लुक फैंस के होश उड़ा चुकी हैं। आज हम आपको उनके कुछ साड़ी लुक (Sara Tendulkar In Saree) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी उनकी खूबसूरती के दीवाने बन जाएंगे। आइए देखते हैं सारा तेंदुलकर के खूबसूरत साड़ी लुक्स पर एक नजर।
सारा तेंदुलकर साड़ी लुक (Sara Tendulkar Saree Look)
सारा तेंदुलकर ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम (Sara Tendulkar Instagram) पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी (Sara Tendulkar In Pink Saree) में नजर आई थीं। इस साड़ी में सारा इतनी खूबसूरत लगीं कि फैंस उनके इस इंडियन लुक की तारीफ करते नहीं थके। खूबसूरत सटल ड्यूई न्यूड मेकअप, बिंदी, मांगटीका और ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। इसी के साथ सारा ने चूड़ियां भी कैरी की थी और अपने बालों को चोटी में बांधे हुई थीं। सारा की ये फोटोज जमकर वायरल हुई थीं।
सारा तेंदुलकर ने इस ब्लैक साड़ी (Sara Tendulkar In Black Saree) में इंटरनेट पर बवाल काट दिया था। उन्होंने बैकलेस हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ इस साड़ी को कैरी किया था, जो इसे बेहतरीन लुक देने का काम कर रहा था। आज भी सारा का यह खूबसूरत लुक वायरल होता रहता है। अपने इस लुक को उन्होंने मेसी बन, न्यूड मेकअप, सिल्वर ईयररिंग्स और बिंदी से कंप्लीट किया था। सारा की ये साड़ी किसी भी पार्टी और शादी को अटैंड करने के लिए परफेक्ट है।
सचिन तेंदुलकर की बिटिया रानी हर कलर की साड़ी में खिलती हैं। सारा ने एक पार्टी में बेज कलर (Sara Tendulkar Beige Saree) की ये प्रीड्रेप सिक्विन साड़ी कैरी की थी, जिसमें वह बला की हसीन नजर आई थीं। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग सिक्विन वर्क वाला डीपनेक ब्लाउज कैरी किया था। हैवी ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया था। सारा तेंदुलकर के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी किसी भी शादी-पार्टी की पूरी लाइमलाइट चुरा सकती हैं।