×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OMG: सचिन की लाडली ने पिंक लहंगे में अनन्या-जाह्नवी को किया फेल, देखें Sara Tendulkar की Photos

Sara Tendulkar Photos: पिंक और गोल्डन लहंगे में सारा ने बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेसेस को भी फेल कर दिया है। देखें उनका खूबसूरत लुक।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 15 July 2024 10:23 AM IST
पिंक लहंगे में Sara Tendulkar ने अनन्या-जाह्नवी को किया फेल, देखें Photos
X

Sara Tendulkar (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sara Tendulkar Indian Look: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी से कई सेलेब्स के लुक अब तक वायरल हो चुके हैं, जिसे यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने अपने लुक से बाजी मार ली है। सोशल मीडिया पर सारा का लुक (Sara Tendulkar Look) सामने आया है, जो कि तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पिंक और गोल्डन लहंगे में सारा ने बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेसेस को भी फेल कर दिया है। आइए डालें सारा तेंदुलकर के इंडियन लुक (Sara Tendulkar In Ethnic Look) पर एक नजर।

ऐसा था सारा का लुक

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सारा तेंदुलकर ने अनंत और राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी में पिंक और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसे अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। इस लहंगे पर मिरर वर्क किया गया है, जो कि इस लहंगे को बेहद खूबसूरत बना रहा है। सारा ने बाएं कंधे पर ओपन दुपट्टा कैरी किया था। इस एथनिक लुक में सारा किसी इंडियन प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। उनकी तस्वीरें (Sara Tendulkar Photos) सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है। एक बार फिर अपने लुक से सारा ने यूजर्स को दीवाना बना दिया है।

अपने लहंगे के साथ सारा ने जूलरी को हेवी रखा। उन्होंने हेवी चोकर सेट, मांगटीका और कंगन पहना और बालों में लो बन बनाकर गजरा लगाया था। बात करें मेकअप की तो सारा ने फ्रेश पिंकिश ड्यूई मेकअप चुना और बिंदी से लुक को कंप्लीट किया। सारा का ओवरऑल लुक बेहद रॉयल और खूबसूरत लग रहा था। सारा के आगे बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां फेल हो गईं।

तस्वीरें हुईं वायरल

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सारा ने अपने इंस्टाग्राम (Sara Tendulkar Instagram) हैंडल से यूजर्स संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें (Sara Tendulkar Latest Pics) शेयर की हैं। कुछ ही घंटों में इन फोटोज पर साढ़े 7 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। जबकि हजारों कमेंट्स नेटिजन्स द्वारा किए गए हैं। कोई उन्हें प्रिंसेस तो कोई सुंदर कह रहा है। इसके अलावा सारा के लिए क्वीन, ब्यूटीफुल, चांद, रेड हार्ट और फायर इमोजी जैसे कमेंट्स आ रहे हैं। ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।



\
Shreya

Shreya

Next Story