×

Saturday Motivational Quotes: शनिवार के दिन नकारात्मकता को न आने दें अपने पास, वीकेंड को करें एन्जॉय

Saturday Motivational Quotes: शनिवार का दिन शनिदेव महाराज को समर्पित होता है ऐसे में आप वीकेंड को शनि देव के आशीर्वाद के साथ मनाएं और अपनी सोच को सकारात्मक रखें।

Shweta Srivastava
Published on: 20 April 2024 5:30 AM GMT (Updated on: 20 April 2024 5:30 AM GMT)
Saturday Motivational Quotes
X

Saturday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Saturday Motivational Quotes: का दिन काफी आरामदायक और इत्मीनान भरा होता है ऐसे में ज़रूरी है कि आप इस दिन को सकारातमकता के साथ बिताये और किसी भी तरह की नकारात्मकता आपके आस-पास भी न आने पाए। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मोटिवेशनल कोट्स।

शनिवार मोटिवेशनल कोट्स (Saturday Motivational Quotes)

“कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,

लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं।”

“खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो,

कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले।”

“मिसाल क़ायम करने के लिए,

अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।”

“असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं,

बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं।”

समय कहता है,

मैं दोबारा नहीं आऊंगा

कौन जानता है कि मैं तुम्हें हसाऊंगा या रुलाऊंगा

जीना है तो इस पल को ही जियो। क्योंकि

मैं इस पल को अगले पल तक नहीं रोक पाऊंगा।


वक्त भी बड़ा अच्छा खेल दिखाता है

कभी हसाता है कभी रुलाता है।

किस्मत को तो यू ही बदनाम किया है दुनिया ने असली खेल तो वक्त दिखाता है।


किसी एक पल को खास समझने से अच्छा है

अपने पूरे समय को खास बनाने की कोशिश करो।


अच्छा वक्त कितनी जल्दी ज़िंदगी से चला जाता है,

इंसान को पता ही नही चलता,

लेकिन बुरा वक्त जब ज़िंदगी में आता है,

तब इंसान उसका एक एक पल गिनता है।

मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है ,

इसका मतलब केवल यह है कि आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ।

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह

लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है

पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!


कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता

जब तक मेहनत में बुद्धि का प्रयोग नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं

इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।

श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है,

जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!

प्रतिभा के बिना मेहनत शर्म की बात है,

लेकिन कड़ी मेहनत के बिना प्रतिभा एक त्रासदी है।

एक सपना किसी चमत्कार से सच नहीं बनता है;

यह पसीना, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत लेता है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story