×

कहीं आंखों की रोशनी तो नहीं चुरा रहा शातिर चोर 'ग्लूकोमा'

Rishi
Published on: 18 Sept 2017 6:08 PM IST
कहीं आंखों की रोशनी तो नहीं चुरा रहा शातिर चोर ग्लूकोमा
X

लखनऊ : एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए आंखों की रोशनी का होना बेहद जरूरी है। लेकिन आज के आधुनिक युग में आंखों की रोशनी को कोई चुरा रहा है। नेत्र विशेषज्ञ इस चोर को काला मोतियाबंद (सबलबाई या ग्लूकोमा) कहते हैं। यह एक ऐसी लाइलाज बीमारी है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के देखने की क्षमता कम करती जाती है। आमतौर पर इसका पता लोगों को बाद में चलता है। आंखों की नसों को कमजोर करने का कार्य सबलबाई करता है। नसों में घर बनाकर सबलबाई रहता है और कुछ समय बाद हम पर गंभीर रूप से अटैक कर देता है।

स्वास्थ्य जगत में सबलबाई बीमारी का अभी तक कोई उपचार नहीं आया है। केवल नियमित तौर से आंखों की जांच करवाने से सबलबाई से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमित उपाध्याय लोगों को समय-समय पर आंखों की जांच करने की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक, केवल सजग रहकर ही सबलबाई से लोग बच सकते हैं।

ये भी देखें:CM योगी ने जारी किया ‘श्वेत पत्र’, पिछली सरकारों की खोली पोल

सबसे पहले यह जानें कि क्या है सबलबाई

सबलबाई एक ऐसी बीमारी है जो आंखों की नसों को कमजोर कर देता है। आंखों की रोशनी बेहतर रहने के लिए नसों का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। जिस व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है उसका कोई इलाज नहीं हो सकता है। केवल सबलबाई द्वारा होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। सबलबाई के द्वारा छिनी गई रोशनी कभी वापस नहीं आती है। आंख पर दबाव पड़ने से नसों को नुकसान पहुंचता है। केवल समय रहते जांच द्वारा ही इस बीमारी से बचा जा सकता है।

ये भी देखें:नवरात्रि स्पेशल: दुर्गा सप्तशती के यह 13 रहस्य खोल देंगे आपकी किस्मत के द्वार

सबलबाई की पहचान

सबलबाई बीमारी का पता लगाने के लिए आंखों का एक साधारण जांच करवाना होता है। जिसमें टोनोमीटर नामक यंत्र द्वारा आंखों पर पड़ने वाले दबाव को नापा जाता है। जांच के लिए आंखों में दवा डालकर सुन्न किया जाता है। इसके बाद जांच की जाती है।

ये भी देखें:PM मोदी के करीबी ने कहा- ‘अच्छे दिन’ की रोजाना हो रही है हत्या

कम्प्यूटर से जांच करवाना जरूरी

इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय व अनुसंधान केंद्र लखनऊ के पीआरओ शिवशंकर ने बताया कि सबलबाई की जांच बेहतर हो इसके लिए कम्प्यूटर का होना आवश्यक है। इसके अलावा उचित अस्पताल चुनना बहुत जरूरी है।

सबलबाई के लक्षण

-अंधेरे से उजाले में आने पर आंखों में अचानक सा दर्द उठना (जैसे सिनेमाहाल से बाहर निकलना)

-सुबह या रात में बल्ब के चारों तरफ इंद्रधनुष जैसे रंगों का दिखना

-पढ़ने में ऐनक का बार-बार बदलना

-आंखों में दर्द या लालपन आने पर

-रात में या कम रोशनी में धुंधला दिखना

-दृष्टि क्षेत्र का कम होना

किसको होती है यह बीमारी अधिक

-मोतियाबिन्द के बाद विश्वभर में सबलबाई का असर बढ़ता जा रहा है।

-40 साल की उम्र होने के बाद सबलबाई बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।

-मायोपिटा(निकट दृष्टि दोष), शुगर आदि बीमारी होने पर इसका खतरा बढ़ जाता है।

-परिवार में अगर किसी को यह बीमारी हो जाती है तो दूसरे शख्स को होने की संभावना हो जाती है।

ये भी देखें:केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- रोहिंग्या मुसलमान देश के लिए खतरा

नियमित जांच ही इलाज

सबलबाई बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है। केवल आंखों की नियमित जांच करवाने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता र्है।

ये भी देखें:ये है डेली ग्रिड रेस्त्रां, जानिए क्यों यहां सारे स्टाफ करते हैं इशारों में बात

क्या कहते हैं नेत्र विशेषज्ञ

मेडिकल कॉलेज की नेत्र विशेषज्ञ डॉ अर्चना ने बताया कि आमतौर पर लोग आंखों की जांच नहीं करवाते हैं। इसलिए यह बीमारी हावी हो जाती है। लोगों को छह महीने में कम से कम एक बार आंखों की जांच करवाने की सलाह देती हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story