TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Science Behind Shringar: क्या है औरतें के श्रृंगार से पति के लंबी उम्र का लॉजिक

Science Behind Shringar: आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं कि आखिरकार औरतें के श्रृंगार से पति की लंबी उम्र का लॉजिक क्या है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Jun 2024 3:01 PM IST
Science Behind Shringar
X

Science Behind Shringar (Photo- Social Media)

Science Behind Shringar: आप सभी बचपन से ही ये बात सुनते आएं होंगे कि औरतें जो सोलह श्रृंगार करती हैं, उससे पति की आयु लंबी होती है। खास तौर पर हिंदू धर्म में इस बात का जिक्र किया गया है कि शादीशुदा महिलाओं को सिंदूर जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है, लेकिन क्या कभी आपके मन ये सवाल उठा कि आखिरकार सिंदूर लगाने से भला पति की आयु कैसे लंबी हो सकती है, या फिर सोलह श्रृंगार करने से पति की आयु बढ़ने का क्या लेना देना है? आपमें से बहुत से लोगों के मन में ये प्रश्न कई बार उठे होंगे, लेकिन इसके बावजूद आप बिना जानकारी के इस नियम को अपने जीवन में फॉलो करते चले आ रहें हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं कि आखिरकार औरतें के श्रृंगार से पति की लंबी उम्र का लॉजिक क्या है। आइए जानें।

क्या सच में औरतें के श्रृंगार से बढ़ती है पति की आयु (Science Behind Solah Shringar)

हिंदू धर्म के अनुसार एक शादी शुदा महिला को हमेशा श्रृंगार करना चाहिए, क्योंकि ये श्रृंगार ही शादी शुदा महिला का प्रतीक होता है, कहा जाता है कि जिन औरतों की शादी हो जाती है उन्हें सोलह श्रृंगार करना चाहिए, क्योंकि इससे पति की आयु बढ़ती है, जब भी किसी लड़की की शादी होती है, उसी दिन से उसे सोलह श्रृंगार करना पड़ता है और इन सोलह श्रृंगार में सिंदूर का सबसे खास महत्व है, जो महिलाएं शादी के बाद सिंदूर नहीं लगातीं, हिंदू धर्म में उसे अशुभ माना जाता है, सिर्फ यही नहीं! कहा तो यह भी जाता है कि सिंदूर ना लगाने से पति की आयु घटती है। आइए आज हम आपको महिलाओं के श्रृंगार के पीछे का विज्ञान बताते हैं, जिससे आपको पता चल जायेगा कि आखिरकार औरतों के श्रृंगार से पति की आयु का क्या कनेक्शन है।


औरतों के श्रृंगार का पति की लंबी उम्र के पीछे का कनेक्शन यह है कि जब एक औरत श्रृंगार करती है, चाहे वह चूड़ी पहनती है, सिंदूर लगाती है, पायल पहनती है, बिंदी लगाती है, इसी तरह अपना पूरा सोलह श्रृंगार करती है, तो वह अपने शारीरिक और मानसिक तनावों को दूर करती है, क्योंकि हर श्रृंगार उसके शरीर पर एक सकारात्मक प्रभाव डालता है, जिससे औरतों की शारीरिक व मानसिक थकान दूर होती है, और वे खुश रहतीं हैं। ये बात तो आप सभी जानते हैं कि जब घर की औरतें खुश रहतीं हैं तो पूरा घर खिलखिलाता रहता है। ऐसे में जब औरतें श्रृंगार करतीं हैं तो वह अच्छा महसूस करतीं हैं और उनकी खुशी का असर सिर्फ पति पर ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार पर होता है, जिससे वह अपने घर का माहौल भी अच्छा और तनाव मुक्त रखती हैं। एक लंबा और अच्छा जीवन जीने के लिए तनाव रहित रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि इंसान जितना खुश होता है, उसकी आयु उतनी ही लंबी होती है। तो यकीनन हमारी इस रिपोर्ट से अब आपको यह समझ आ गया होगा कि एक औरत का श्रृंगार उसके पति की आयु कैसे बढ़ा सकता है।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story