×

Aryan Khan Lifestyle: ऐसी है शाहरुख के राजकुमार की लाइफस्टाइल, अब फिल्मी दुनिया पर राज करने को तैयार

Aryan Khan Lifestyle: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2025 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। यह OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 20 Nov 2024 10:24 AM IST (Updated on: 20 Nov 2024 10:25 AM IST)
Aryan Khan Lifestyle: ऐसी है शाहरुख के राजकुमार की लाइफस्टाइल, अब फिल्मी दुनिया पर राज करने को तैयार
X

Shah Rukh Khan-Aryan Khan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Aryan Khan Lifestyle: बॉलीवुड के बादशाह यानी कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shah Rukh Khan Son Aryan Khan) अगले साल ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वह 2025 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। जी हां, आर्यन अपने पिता की तरह बतौर एक्टर नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर बनाएंगे। उनकी सीरीज का ऐलान कर दिया गया है, जो कि OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। हालांकि अभी उनके सीरीज (Aryan Khan Web Series Name) के नाम का या फिर रिलीज डेट (Aryan Khan Series Release Date) के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। आर्यन की इस स्पेशल सीरीज का प्रोडक्शन गौरी खान ने संभाला है।

आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज का ऐलान Netflix के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर किए जाने के बाद तमाम सेलेब्स और फैंस ने शाहरुख के बेटे को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम भी शामिल है। कंगना ने कैमरे के पीछे के किरदार को चुनने के लिए आर्यन की तारीफ की है। आज हम आपको किंग खान के बड़े लाडले की लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

आर्यन खान की लाइफस्टाइल (Aryan Khan Lifestyle)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब आर्यन खान बॉलीवुड किंग के बेटे हैं तो जाहिर सी बात है कि उनकी लाइफस्टाइल आम तो नहीं होगी। वह एक आलीशान और लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। बचपन से ही शाहरुख ने अपने सभी बच्चों को हर ऐशो-आराम दिया है। इसके अलावा आर्यन खुद भी तगड़ी कमाई करते हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया था। जिससे वह मोटा मुनाफा कमा लेते हैं। आइए जानें उनके बिजनेस, इनकम सोर्स और टोटल नेटवर्थ के बारे में।

इन बिजनेस में एक्टिव हैं आर्यन खान (Aryan Khan Business)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आर्यन खान कम ही उम्र में एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी बन चुके हैं। उनका खुद का क्लोदिंग ब्रांड (Aryan Khan Clothing Brand) है, जिसका प्रमोशन करते अक्सर शाहरुख और सुहाना खान नजर आते हैं। इस ब्रांड का नाम डी यावोल एक्स (D’YAVOL X) है। लेकिन इस ब्रांड के कपड़े खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है, क्योंकि D’YAVOL X काफी महंगे कपड़े तैयार करता है। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले अपना वोडका ब्रांड (Aryan Khan Vodka Brand) भी लॉन्च किया था। इन दोनों ही बिजनेस से वह तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

कितने अमीर हैं आर्यन खान (Aryan Khan Kitne Ameer Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर बात करें आर्यन खान की कुल संपत्ति (Aryan Khan Total Net Worth) की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के बेटे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ है।



Shreya

Shreya

Next Story