×

Actor Lifestyle: रईसी झाड़ने में नंबर वन है बॉलीवुड का ये स्टार, एक घड़ी की कीमत में आ जाए घर-गाड़ी दोनों

Shah Rukh Khan: आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं, जिनके पास एक ऐसी घड़ी है कि उसकी कीमत में इंसान घर और गाड़ी दोनों ही खरीद सकता है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 May 2024 9:30 AM IST (Updated on: 29 May 2024 9:30 AM IST)
Shah Rukh Khan Watch Price
X

Shah Rukh Khan Watch Price (Photo- Social Media)

Shah Rukh Khan Watch Price: मनोरंजन जगत के कुछ सितारे दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके हैं, उनका क्रेज फैंस के बीच इस कदर है कि सिर्फ एक झलक के लिए लाखों की संख्या में फैंस उमड़ पड़ते हैं। वैसे देखा जाए तो इन सितारों के बहुत ही महंगे-महंगे शौक होते हैं, जी हां! दरअसल इन्हें ब्रांडेड चीजों का बहुत शौक होता है, अपनी सिर्फ एक चीज पर ये सिर्फ लाखों रुपए नहीं, बल्कि करोड़ों रुपए भी खर्च देते हैं, आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे ही सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं, जिनके पास एक ऐसी घड़ी है कि उसकी कीमत में इंसान घर और गाड़ी दोनों ही खरीद सकता है। आइए बताते हैं कि बॉलीवुड का वो सुपरस्टार कौन है।

शाहरुख खान ने पहनी इतनी महंगी घड़ी (Shah Rukh Khan Costly Watch)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अक्सर ही हेडलाइंस का हिस्सा रहते हैं, जब से उनकी टीम ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती है, तब से तो पूरे सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज छाएं हुए हैं। शाहरुख खान का पूरा परिवार ही आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की खुशियां मना रहा है, इसी बीच शाहरुख खान द्वारा आईपीएल के दौरान पहनी हुई घड़ी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है, पूरे इंटरनेट की दुनिया में ही शाहरुख खान की उस घड़ी की चर्चा हो रही है, खासतौर पर उसकी कीमत ने तो लोगों के होश उड़ा दिए हैं और यकीनन आप भी किंग खान की घड़ी की कीमत सुन अपना माथा पकड़ लेंगे।


शाहरुख खान की घड़ी की कीमत (Shah Rukh Khan Watch Price)

शाहरुख खान ऐसे ही बॉलीवुड के बादशाह नहीं कहलाते, बल्कि वह एक बादशाह की तरह असल में जिंदगी भी जीते हैं, उनके पास एक से एक महंगी और शानदार कारें हैं, वहीं उनके कपड़े, जूते और घड़ियों के कलेक्शन देख तो आपको जबरदस्त झटका लगेगा, क्योंकि उनके पास करोड़ों रुपए की घड़ी है। हम किंग खान के उसी घड़ी की बात कर रहें हैं, जो आज कल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। किंग खान ने आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल वॉच ब्रांड रिचर्ड मिले की घड़ी पहनी हुई थी, जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपए है। जी हां! अपनी टीम को सपोर्ट करने शाहरुख खान 4 करोड़ की घड़ी पहनकर पहुंचे।


क्या है इस घड़ी की खासियत (Shah Rukh Khan Watch Speciality)

शाहरुख खान ने रिचर्ड मिले ब्रांड की जी घड़ी पहनी थी, उसकी खासियत यह है कि वो बहुत ही यूनिक है, साथ ही लिमिटेड एडिशन भी है। यह टाइटेनियम, कॉपर, टीपीटी और गोल्ड से बनी है, इसका वेट भी बहुत ही लाइट होता है। शाहरुख खान की इस 4 करोड़ की घड़ी की कीमत में एक कॉमन आदमी अपने लिए घर और गाड़ी दोनों ही खरीद सकता है, वो भी किसी पॉश एरिया में। शाहरुख खान इंडस्ट्री के इतने बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी फीस भी इतनी अधिक है तो अभिनेता के लिए चार करोड़ की घड़ी पहनना उतनी बड़ी बात नहीं है। बता दें कि शाहरुख खान का नाम इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर गिना जाता है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story