×

Sharad Pawar Biography: शरद पवार ने दिए संन्यास के संकेत, जानें कौन हैं, फैमिली, संपत्ति और एजुकेशन के बारे में

Sharad Pawar Details: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट का संकेत दिया है। वह बीते 63 सालों से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। आइए जानें इनके बारे में।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 5 Nov 2024 3:28 PM IST (Updated on: 5 Nov 2024 3:30 PM IST)
Sharad Pawar Biography: शरद पवार ने दिए संन्यास के संकेत, जानें कौन हैं, फैमिली, संपत्ति और एजुकेशन के बारे में
X

Sharad Pawar (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sharad Pawar Biography In Hindi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं। दरअसल, उन्होंने बारामती में युगेंद्र पवार की प्रचार रैली में अपने भाषण के दौरान कहा कि अब तक 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं। हर बार आप लोगों ने चुना, लेकिन कहीं तो रुकना पड़ेगा। नई पीढ़ी को सामने लाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे। पवार का ये बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

कौन हैं शरद पवार (Sharad Pawar Kon Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शरद पवार महाराष्ट्र राजनीति के प्रमुख चेहरा और दिग्गज नेता हैं। उनका पूरा नाम शरदचंद्र गोविंदराव पवार (Sharadchandra Govindrao Pawar) है। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक हैं। शिवसेना की तरह एनसीपी भी बीते साल दो टुकड़ों में बंट गई थी। शरद अब NCP (शरदचंद्र पवार) गुट का नेतृत्व करते हैं। वह पूर्व में चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं और केंद्रीय मंत्रालयों की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। शरद पवार ने पीवी नरसिम्हा राव सरकार में रक्षा मंत्री और मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया। मौजूदा समय में वह राज्य सभा के सदस्य हैं।

BCCI के रहे हैं अध्यक्ष

केवल इतना ही नहीं शरद पवार भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। बहुत कम ही लोगों को ये पता है कि पवार ने 2005 से 2008 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में और 2010 से 2012 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के तौर पर कार्य किया है। इसके अलावा वह अक्टूबर 2013 से जनवरी 2017 तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे। शरद 2017 में, केंद्र सरकार द्वारा भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके हैं।

कैसे शुरू हुआ राजनीतिक सफर (Sharad Pawar Politics Career)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शरद पवार को राजनीति विरासत में मिली है। उनके पिता गोविंदराव पवार और मां शारदाबाई भोंसले दोनों ही राजनीति में सक्रिय थे। पिता स्थानीय किसान संघ के अध्यक्ष थे और मां लोकल बोर्ड की सदस्य रही थीं। वहीं, शरद पवार का राजनीतिक सफर स्कूल और कॉलेज के दिनों में ही शुरू हो गया था। वह छात्र राजनीति में सक्रिय थे। साल 1960 में 20 साल की उम्र में उन्होंने कॉलेज से निकलते ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। शरद 27 साल की उम्र में पहली बार बारामती से विधायक बने थे। उन्हें कांग्रेस ने 1967 में बारामती विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में पवार को जीत हासिल हुई थी। तब से आज तक विधानसभा की ये सीट पवार परिवार के पास ही है।

परिवार में है कौन-कौन (Sharad Pawar Family Members Details In Hindi)

शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को बारामती में गोविंदराव पवार और शारदाबाई भोंसले के घर हुआ था। शरद के 6 भाई और 4 बहन हैं। भाई- वसंतराव, अप्पासाहेब, अनंतराव, बापूसाहेब, सूर्यकांतराव, प्रतापराव पवार और बहनें- सरला, सरोज, मीना और लीला पवार हैं। सबसे बड़े भाई वसंतराव पवार वकील थे, अप्पासाहेब ने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की थी। अनंतराव खेती-किसानी किया करते थे। बापूसाहेब इंजीनियर थे। सूर्यकांतराव आर्किटेक्ट और प्रतापराव पवार कारोबारी थे।

शरद पवार की पत्नी और बेटी (Sharad Pawar Wife And Daughter)

बेटी के साथ शरद पवार (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शरद पवार (Sharad Pawar) ने 1 अगस्त 1967 को प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) से शादी रचाई थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सुप्रिया सुले (Supriya Sule) है। सुप्रिया भी महाराष्ट्र की एक जानी मानी नेत्री हैं। वह मौजूदा समय में बारामती से लोकसभा सांसद हैं।

कितने पढ़े लिखे हैं शरद पवार (Sharad Pawar Education In Hindi)

शरद पवार की स्कूली शिक्षा बारामती के सरकारी स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय के बृहन् महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

शरद पवार नेटवर्थ (Sharad Pawar Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

83 वर्षीय शरद पवार के पास चुनावी हलफनामे के मुताबिक, करीब 32.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जिसमें उनकी 25,21,33,329 रुपये की चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपये की अचल संपत्ति है।



Shreya

Shreya

Next Story