×

Sawan 2024: घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं, सावन में जान लें ये जरूरी नियम

Ghar Mein Shivling Rakhe Ki Nahi: अगर आप सावन में अपने घर में शिवलिंग स्थापित करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे जुड़े नियमों को भी जान लें।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 July 2024 10:29 AM IST
Sawan 2024: घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं, सावन में जान लें ये जरूरी नियम
X

Shivling (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Shivling Vastu Tips: भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन (Sawan 2024) शुरू हो चुका है। सावन में ऐसे कई उपाय हैं, जिन्हें करके आप भोलेनाथ का आशीर्वाद पा सकते हैं। कई लोग सावन में अपने घर में शिवलिंग (Shivling) को स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन घर में शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं (Ghar Mein Shivling Rakhna Chahiye Ya Nahi)। अगर हां, तो इसके क्या नियम हैं। ऐसे तमाम सवाल मन में आते रहते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि घर में शिवलिंग रखना शुभ होता है या अशुभ। क्या हैं इससे जुड़े नियम।

अगर आप भगवान शिव की पूजा करने के लिए घर में शिवलिंग स्थापित करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि घर में शिवलिंग (Ghar Mein Shivling) रखना भी चाहिए या नहीं। तो इसका जवाब है हां। आप अपने घर में शिवलिंग रख सकते हैं। लेकिन शिवलिंग रखने से पहले इससे जुड़े कुछ नियम भी जान लें।

घर में शिवलिंग रखने के नियम (Rules For Keeping Shivalinga At Home)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- घर में नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना चाहिए। यह बेहद शुभकारी होता है।

2- शिवलिंग स्थापित करते वक्त इसके दिशा का ध्यान जरूर रखें। हमेशा शिवलिंग को उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखें।

3- घर में एक से ज्यादा शिवलिंग नहीं रखने चाहिए।

4- अगर धातु का शिवलिंग रख रहे हैं तो यह सोने, चांदी या तांबे से बना होना चाहिए। उसी धातु का नाग भी रखें।

5- घर में रखे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं करवानी चाहिए। उसको वैसे ही रखकर विधि-विधान से पूजा करें।

6- घर में रखे शिवलिंग को अकेले नहीं रखना चाहिए। उसके साथ माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियां भी रखें।

7- रोजाना सुबह और शाम को विधि पूर्वक शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। अगर नियमित रूप से पूजा कर पाना संभव नहीं है तो घर में शिवलिंग न रखें।

8- शिवलिंग पर हल्दी, तुलसी पत्ता, केतकी के फूल और सिंदूर को चढ़ाने से बचें।

9- घर के कोने में शिवलिंग न रखें।

10- ध्यान रखें कि घर में रखे जाने वाले शिवलिंग की लंबाई हमारे हाथ के अंगूठे के ऊपर वाले पोर से ज्यादा बड़ी न हो।

11- पूजा के समय शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खुद न खाएं। इसे आप दूसरों में बांट सकते हैं।

Shreya

Shreya

Next Story