×

Shivraj Singh Chouhan Biography: मात्र 13 साल में जुड़े RSS से, इतनी सम्पति के मालिक हैं शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan Ka Jivan Parichay: शिवराज सिंह चौहान को मोदी 3.0 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है आइये जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल से लेकर उनकी नेटवर्थ तक सबकुछ।

Shweta Srivastava
Published on: 12 Jun 2024 11:13 AM IST
Shivraj Singh Chouhan Biography
X

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)Shivraj Singh Chouhan Biography: 5 मार्च 1959 को जन्मे शिवराज सिंह चौहान एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिष्ठित सदस्य हैं। उन्हें वर्तमान में मोदी 3.0 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कार्यभार मिला है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिष्ठित पद पर सालों से कार्यरत रहे शिवराज सिंह भाजपा के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं। आइये एक नज़र डालते हैं उनके प्रारंभिक जीवन से लेकर राजनैतिक जीवन पर साथ ही उनकी लाइफस्टाइल से लेकर उनकी नेटवर्थ तक।

शिवराज सिंह चौहान की बायोग्राफी (Shivraj Singh Chouhan Biography)

शिवराज सिंह चौहान साल 2019 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे और संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति जैसे प्रमुख पार्टी निकायों का अभिन्न अंग भी रहे। विशेष रूप से, वे साल 2000 से साल 2002 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। इसके अलावा, उन्होंने 1991 से 2005 तक विदिशा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य किया। चौहान का भाजपा के प्रति समर्पण उनकी भूमिकाओं से स्पष्ट है। शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ उनके शुरुआती जुड़ाव में निहित है, जो 1972 में शुरू हुई जब वह सिर्फ 13 साल के थे।

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की एक पहचान कई महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत रही है। इसमें गरीब नागरिकों को समर्थन देने के लिए 1 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली दर पर चावल की पेशकश, महिला श्रमिकों को मातृत्व सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई संबल योजना, वंचित लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, एक निश्चित दर बिजली कार्यक्रम और लाडली लक्ष्मी योजना जैसी पहल शामिल हैं। इन कल्याणकारी योजनाओं ने 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की चुनावी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शिवराज सिंह चौहान का प्रारंभिक जीवन

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)


शिवराज सिंह चौहान किरार समुदाय से हैं और उनका जन्म सीहोर जिले के सुरम्य जैत गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता का नाम सुंदर बाई चौहान है। जिन्होंने उनके जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिवराज सिंह चौहान न केवल एक प्रमुख राजनीतिक व्यक्ति हैं, बल्कि एक कुशल शिक्षाविद भी हैं।

शिवराज सिंह की शिक्षा

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)


अगर बात शिवराज सिंह चौहान की शिक्षा की करें तो आपको बता दें कि उन्होंने भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से एम.ए. दर्शनशास्त्र में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था, जो अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा, उन्हें एक कुशल कृषक भी माना जाता हैं, जो उनकी मातृभूमि और इसकी कृषि परंपराओं से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है।

शिवराज सिंह चौहान का राजनैतिक जीवन

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)


शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक भागीदारी साल 1975 में शुरू हुई जब उन्होंने मॉडल स्कूल छात्र संघ में अध्यक्ष का प्रतिष्ठित पद हासिल किया। उनके शुरुआती करियर में एक निर्णायक अध्याय 1976-1977 के दौरान सामने आया जब उन्होंने आपातकाल के खिलाफ भूमिगत आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसके कारण उन्हें भोपाल जेल में भी रहना पड़ा। आइये साल दर साल शिवराज सिंह चौहान के राजनैतिक जीवन पर एक नज़र डालते हैं।

  • 1991 से 1992 तक अखिल भारतीय केशरिया वाहिनी के संयोजक रहे।
  • 1993 से 1996 तक श्रम और कल्याण समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया।
  • 1994 से 2000 तक हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिवराज सिंह चौहान की सम्पति

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)


शिवराज सिंह चौहान की सम्पति की बात करें तो उनके पास एक करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के मकान हैं। इसके साथ ही उनके पास विदिशा में मकान भी हैं। शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह के पास तीन करोड़ 20 लाख रुपए मूल्य का अरेरा कॉलोनी में फ्लैट भी हैं।

शिवराज सिंह चौहान की नेटवर्थ

Shivraj Singh Chouhan Biography (Image Credit-Social Media)


शिवराज सिंह चौहान के तीन बैंक खाते हैं एसबीआई बैंक विदिशा में 8 लाख 36 हजार 819, एसबीआई बैंक भोपाल- पांच लाख 79 हजार 423 रुपए और जिला सहकारी बैंक भोपाल- छह लाख 10 हजार 532 रुपए जमा हैं। वहीँ उनकी पत्नी साधना सिंह के तीन बैंक खाते हैं - एसबीआई विदिशा- 9 लाख 47 हजार 374, पीएनबी भोपाल- एक लाख 72 हजार 392 रुपए है। वहीँ शिवराज सिंह चौहान के पास कोई भी वाहन नहीं है। साधना सिंह के नाम से डेढ़ लाख की एक एंबेसडर है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story