×

Shoes Socks Smell: क्या आपके भी जूतों-पैरों से बदबू आती हैं, तो तुरंत ही अपनाएं ये तरीकें

Shoes Socks Smell: अगर आपके जूतों और पैरों से भी बदबू आती है तो आइए आपको कुछ बहुत काम के टिप्स के बारे में बताते हैं। जिससे आपके जूतों और पैरों से बदबू बिल्कुल न के बराबर रह जाएगी।

Vidushi Mishra
Published on: 22 Nov 2022 2:30 PM GMT
how to remove smell from shoes
X

जूतों से आने वाली बदबू को कैसे दूर करें (फोटो- सोशल मीडिया)

Shoes Socks Smell: बहुत से लोगों के पैरों से, जूतों से और मोजे से किसी चीज के सड़ने जैसी बदबू आती है। बदबू की वजह से लोग कई बार किसी अन्जानी जगह पर जूते उतारने से भी हिचकिचाते हैं। जबकि कई जगह लोगों को काफी शर्मिंदा भी होना पड़ता है। तो अगर आपके जूतों और पैरों से भी बदबू आती है तो आइए आपको कुछ बहुत काम के टिप्स के बारे में बताते हैं। जिससे आपके जूतों और पैरों से बदबू बिल्कुल न के बराबर रह जाएगी।

आखिर क्यों आती है पैरों और जूतों से बदबू

असल में बहुत देर तक जूते-मोजे पहने रहने की वजह से पैरों में पसीना आने लगता है। पसीने की वजह से पैरों में नमी बनी रहती है। जिससे जूतों के मैटिलियल और मोजे-पैरों के बीच कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इस वजह से बदबू आने लगती है।

ऐसे कम कर सकते हैं बदबू

अच्छी क्वालिटी के मोजे पहने

देर तक जूते-मोजे पहनने से पसीना आ जाता है, जोकि बदबू करने लगता है। ऐसे में हमेशा अच्छी क्वालिटी के और मोटे मोजे पहनना चाहिए। जिसे पसीना मोजे सोख लें।

जूतों को और उसके सोल को लगातार साफ करें

अगर आपके जूतों से बहुत बदबू आती है तो आप अपने जूतों और उसके सोल की सफाई जरूर करें। छुट्टी वाले दिन जूतों को धूप में जरूर रखें। इससे जूते के बैक्टीरिया मर जाएगें और बदबू नहीं आएगी।

डियोड्रेंट का कर सकते हैं इस्तेमाल

जल्दबाजी में अगर आपको कहीं जाना है तो आप अपने पैरों और जूतों की बदबू को कम करने के लिए खुशबू वाले डियोड्रेंट को डाल लीजे। ऐसा करने से आपको जूतों में पसीने की नमी से होने वाले बैक्‍टीरिया पूरी तरह से अपना असर नहीं दिखा पाएंगे और जूतों और पैरों से बदबू नहीं आएगी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story