×

Shreyas Iyer Salary: बीसीसीआई और आईपीएल ही नहीं इन तरीकों से भी कमाते हैं श्रेयस अय्यर, जानें सैलरी

Shreyas Iyer Salary In Rupees: श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए कई बार विनिंग पारी खेली है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 23 Oct 2024 4:20 PM IST
Shreyas Iyer Salary: बीसीसीआई और आईपीएल ही नहीं इन तरीकों से भी कमाते हैं श्रेयस अय्यर, जानें सैलरी
X

Shreyas Iyer (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Shreyas Iyer Salary: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर ने 190 गेंद में 142 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्हें लेकर एक खबर और वायरल हो रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम उन्हें इस साल रिटेन करने का विचार नहीं कर रही है। ऐसे में खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में उतरते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे, केकेआर के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि श्रेयस की ही कप्तानी में केकेआर ने इस साल आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू (Shreyas Iyer IPL Debut) किया था। सबसे पहली बार उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में दिल्ली की टीम ने खुद के साथ जोड़ा था। वहीं, श्रेयस साल 2022 में केकेआर के साथ बतौर कैप्टन जुड़े थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। आइए जानते हैं खिलाड़ी और किन माध्यमों से कमाई करते हैं।

श्रेयस अय्यर BCCI सैलरी (Shreyas Iyer BCCI Salary In 2024)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

2024 में श्रेयस अय्यर का बीसीसीआई के साथ कोई अनुबंध यानी Contract नहीं है। 28 फरवरी 2024 को अय्यर को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। उन्हें ग्रेड-बी खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था। अनुबंध से हटाए जाने से पहले उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 3 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती थी।

इन जरियों से भी करते हैं मोटी कमाई (Shreyas Iyer Income Sources)

श्रेयस अय्यर अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू काफी अधिक है। वह कई बड़े ब्रांडों का प्रचार करते हैं, जिनमें बोट, ड्रीम 11, CEAT, भारत पे, म्यूचुअल फंड सही है, मान्यवर, गूगल पिक्सल शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करते हैं।

कितनी है नेटवर्थ (Shreyas Iyer Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

श्रेयस अय्यर अपने खेल के अलावा लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह आलीशान अपार्टमेंट से लेकर लग्जरी गाड़ियों और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भारतीय बल्लेबाज के पास लगभग 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की टोटल नेटवर्थ है।



Shreya

Shreya

Next Story