TRENDING TAGS :
Glycerine Ke Fayde: महंगे से महंगे प्रोडक्ट हो जाएंगे फेल, स्किन पर ग्लिसरीन लगाने के मिलते हैं बेहतरीन रिजल्ट्स
Glycerine Benefits For Skin: ग्लिसरीन एक तरह का मॉइश्चराइजर है, जो चेहरे को हाइड्रेट रखने के साथ ही रूखेपन, और खुरदरेपन को कम करने और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसके फायदे।
Skin Care Tips In Hindi: अगर आप महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) ट्राई करते करते थक गए हैं और कुछ खास रिजल्ट भी नहीं दिखाई दे रहा तो आप अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में एक बेहद सस्ता प्रोडक्ट शामिल कर सकते हैं। अगर आप इसके सस्ते होने पर इसे इग्नोर करते आ रहे हैं तो बता दें कि हम जिस ब्यूटी प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, उसके रिजल्ट्स के आगे आपके लग्जरी ब्रांड भी फेल हो सकते हैं। ये प्रोडक्ट है ग्लिसरीन (Glycerine)। जी हां, ग्लिसरीन को स्किन पर लगाने के चौंकाने वाले फायदे (Glycerine Ke Skin Benefits) मिलते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप इस एक प्रोडक्ट से अपने चेहरे को निखार सकते हैं।
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे (Face Par Glycerine Lagane Ke Fayde)
ग्लिसरीन एक तरह का मॉइश्चराइजर (Moisturizer) है, जो चेहरे को हाइड्रेट रखने के साथ ही रूखेपन, और खुरदरेपन को कम करने और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसके कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में।
1- स्किन को रखता है मॉइस्चराइज
ग्लिसरीन एक बेहद बढ़िया मॉइश्चराइजर होता है, जो स्किन में अंदर से हाइड्रेशन (Hydration) को बढ़ावा देता है और त्वचा में नमी को लॉक करता है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो गई है तो इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद रिजल्ट्स दे सकता है। खास बात ये है कि यह कोमल और गैर-जलनकारी होता है, इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।
2- एंटी एजिंग एजेंट
इसके अलावा ग्लिसरीन लगाने से त्वचा पर दिखने वाली फाइन लाइंस (Fine Lines) से मुक्ति पाने में भी मदद मिलती है। यह नेचुरल ऑयल से भरपूर होता है, जो चेहरे की फाइन लाइंस को दूर करके स्किन में कसावट लाने में मदद करता है और झुर्रियों से राहत मिलती है।
3- टैनिंग से दिलाता है छुटकारा
ग्लिसरीन का इस्तेमाल आप टैनिंग (Tanning) से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं। रोजाना रात को सोने से पहले ग्लिसरीन लगाने से टैनिंग से छुटकारा मिलता है। यह सूरज की तेज रोशनी और बाहरी प्रदूषण से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है। साथ ही त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है।
4- ब्लैकहेड्स होंगे दूर
जो लोग ब्लैकहेड्स (Blackheads) और व्हाइटहेड्स (Whiteheads) की समस्या से परेशान रहते हैं, वो लोग ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले प्रभावित एरिया पर ग्लिसरीन लगाने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स दूर होते हैं।
ग्लिसरीन का कैसे करें इस्तेमाल (Glycerine Ka Istemal Kaise Kare)
भले ही रोजाना चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से आपकी स्किन में सुधार होता है, लेकिन इसे डायरेक्ट यानी 100% शुद्ध चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए। ग्लिसरीन को आप शहद के साथ या दूध या गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे और भी बेहतरीन रिजल्ट्स आपको मिलेंगे।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर करें।