TRENDING TAGS :
Skin Care Tips: चाहते हैं गर्मियों में स्किन को ठंडक का अहसास दिलाना तो रास्पबेरी पैक करेगा मदद
यह एक ऐसा फेस पैक है, जो एक्ने प्रोन स्किन, हाइपरपिगमेंटेशन और लूज स्किन को टाइटन करने में भी मदद करता है।
Skin Care Tips: गर्मियों में फेस की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है, गर्मियों में पसीने के कारण फेस ऑयली और चिपचिपा हो जाता है जिसके वजह से बैड बैक्टेरियास को बढ़ने का मौका मिल जाता है , तो ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी स्किन की देख रेख सही से करें। स्किन को वेट वाइप्स से क्लीन करते रहें और फेस को कूल डाउन रखें। तो चलिए फेस को कूल रखने के लिए एक फेस पैक बनाते है। हम बात करेंगे रास्पबेरी फेस पैक की जो आपके फेस को ठंडक पहुंचाने और समर में स्किन को कई तरह से लाभ पहुंचाती है। यह एक बेहतर एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन को रिंकल फ्री बनाने में मदद करता है साथ ही फाइन लाइन्स की अपीयरेंस को कम करता है, जिससे स्किन यूथफुल बनती है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A, B, C और E पाया जाता है। यह स्किन ब्राइटनिंग में भी मदद करता है और स्किन डी-टैन में भी मदद करता है। तो चलिए बनाए-
सामग्री-
कुछ रास्पबेरी
1 बड़ा चम्मच ओट
1/2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
बनाने की विधि-
रास्पबेरी को ब्लेंडर में पीस लें और रस अलग कर लें।
रस को बाउल में निकालें और इसमें ओटमील और शहद मिलाएं।
अब अपने चेहरे को क्लीन करें और हल्की नम स्किन पर इस पेस्ट को लगाएं।
करीब दस मिनट के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें।
फिर चेहरे को पानी की मदद से धो दें।
इस मास्क को रात को सोने से पहले या फिर सुबह-सुबह इस्तेमाल किया जा सकता है।
ध्यान दें- इस पैक को लगाने के बाद डायरेक्ट धूप में जाने से बचें।
पैक no.2
सामग्री-
6-7 बादाम
7-8 रास्पबेरी
ब्लेंडर की मदद से बादाम को हल्का दरदरा पीस लें।
रास्बेरी के रस में बादाम पाउडर मिलाकर अपने फेस को क्लीन कर लगाएं।
कुछ देर बाद चेहरे पर लगाएं मिश्रण को हल्के हाथों से रगड़ें और मसाज करें।
अब आप पांच मिनट के लिए इस मास्क को चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धुल दें।
यह एक ऐसा फेस मास्क है, जो एक्ने प्रोन स्किन, हाइपरपिगमेंटेशन और लूज स्किन को टाइटन करने में भी मदद करता है।