×

Skin Care Tips For Brides To Be: प्रदूषण न छीन ले ब्राइडल ग्लो, बचने के लिए करें ये उपाय

Skin Care Tips: एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) का बुरा असर स्किन पर भी होता है। इससे त्वचा में जलन, पिगमेंटेशन, मुंहासे, एलर्जी, डलनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 19 Nov 2024 8:20 AM IST
Skin Care Tips For Brides To Be: प्रदूषण न छीन ले ब्राइडल ग्लो, बचने के लिए करें ये उपाय
X

Skin Care Tips For Brides To Be (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Skin Care Tips To Protect Your Skin From Air Pollution: शादियों का सीजन (Wedding Season) शुरू हो चुका है। ऐसे में होने वाली दुल्हनों ने अपने चेहरे की चमक बढ़ाने के उपाय (Chehre Ki Chamak Badhane Ke Upay) भी शुरू कर दिए होंगे। लेकिन अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली या फिर उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपका ये ग्लो खत्म भी हो सकता है। क्योंकि इन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता (Delhi AQI) लगातार खराब स्थिति में दर्ज की जा रही है।

एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) का बुरा असर स्किन पर भी होता है। इससे त्वचा में जलन, पिगमेंटेशन, मुंहासे, एलर्जी, डलनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जिससे आपका चेहरा आपकी शादी के दिन मुरझाया और बेजान लग सकता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने ग्लो (Gharelu Upay For Glowing Skin) को बरकरार रख सकते हैं।

प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए उपाय (Pradushan Se Skin Ko Bachane Ke Upay In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अपने डेली स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में आप कुछ खास स्टेप्स और चीजों को शामिल करके अपनी त्वचा को पॉल्यूशन के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं। इनके जरिए आपकी स्किन सेफ और हेल्दी रहेगी। आइए जानें इनके बारे में।

1- चेहरे को क्लीन करना जरूरी

प्रदूषण के संपर्क में आने के कारण स्किन पर गंदगी जमा हो सकती है। ऐसे में इसे साफ करना बेहद जरूरी है। चेहरे से गंदगी को हटाने के लिए रोजाना क्लींजर का इस्तेमाल करें। यह गंदगी, धूल और अन्य अशुद्धियों को दूर करके आपकी त्वचा की देखभाल करता है। इसे आप दिन में दो बार यूज कर सकते हैं।

2- स्क्रब करना

इसके अलावा चेहरे की डेड स्किन सेल्स और गंदगी को हटाने के लिए आप हफ्ते में दो बार फेस पर स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। स्क्रब करने से चेहरे के ऊपरी परत की गंदगी साफ होती है और बंद पोर्स खुलते हैं।

3- एंटीऑक्सीडेंट सीरम

इसके साथ ही आपको अपने स्किन केयर रूटीन में एक ऐसा सीरम जरूर शामिल करना चाहिए, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हो। इससे स्किन को प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव से बचाने में मदद मिलती है। विटामिन सी और ई से युक्त सीरम लगाने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। साथ ही इससे धब्बों के निशान और पिगमेंटेशन भी कम होते हैं।

4- एलोवेरा जेल

प्रदूषण के चलते स्किन डल और बेजान दिखने लगती है, ऐसे में आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन इरिटेशन को कम करने, त्वचा को हाइड्रेट रखने, उसमें नमी और ताजगी बनाए रखने में मददगार साबित होता है।

5- शहद

इसके अलावा आप अपने चेहरे पर शहद भी लगा सकते हैं। यह स्किन के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करता है। इसे लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और चेहरा चमकदार बनता है। इसे आप रात में सोने से पहले या फिर सुबह चेहरा धोने के बाद भी 10-15 मिनट तक लगाकर वॉश कर सकते हैं। शहद फेस पर निखार लाने में भी मदद करेगा।

6- घरेलू फेस मास्क

अधिकतर भारतीय घरों में होने वाली दुल्हन के लिए अलग-अलग तरह के घरेलू फेस मास्क तैयार किए जाते हैं, जिससे चेहरे पर खूबसूरत निखार आता है। इस लिंक को क्लिक करके आप 3 घरेलू फेस मास्क के बारे में जान सकते हैं, जो आपको शादी से पहले ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करेंगे।

7- गुलाब जल

इसके अलावा आप अपनी शादी तक चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं। यह एक बेहतरीन प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है। इससे त्वचा साफ होती है और फ्रेश व सॉफ्ट नजर आती है। इसे आप दिन में दो से तीन बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें।



Shreya

Shreya

Next Story