TRENDING TAGS :
जूतों की बदबू को करें इन उपायों से दूर, आपका पार्टनर आएगा फिर करीब
जयपुर:जिंदगी में सभी जूते पहनते हैं और कई घंटों तक इन्हें पहने रखते हैं। लेकिन लम्बे समय तक पहने हुए जूतों की वजह से उनमें बदबू आने लग जाती है और यह समस्या परेशानी खड़ी करती हैं। जूतों की इन बदबू की वजह से लोग आपके पास आने से कतराने लगते हैं और दूरियां पैदा होती हैं। ऐसे में जूतों की बदबू को दूर किया जाना जरूरी हैं। इन उपायों से जूतों की बदबू को आसानी से दूर करेंगे।
* जब भी बाहर से लौटें, जूतों को तुरंत उतार दें। जूते उतारने के बाद उनमें पेपर बॉल या फिर पेपर भर दें। अखबार अंदर की सारी नमी सोख लेता है जिससे बैक्टीरिया पनपने नहीं पाते हैं। साथ ही जूतों से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है।जूते पहनने से पहले उसमे थोडा सा बेकिंग पाउडर डाल दे। इससे नमी भी सुख जाएगी और साथ ही बदबू भी दूर होगी।
* जूते अगर गिले है तो ऐसे जूतों को न पहने इसके लिए जूतों को पहले ड्रायर से सुखा ले। जिससे जूता सुख भी जायेगा और बेक्टीरिया फैलने का डर भी नही रहेगा। हर रोज एक ही जूता पहनने से परहेज करें। दो जोड़े जूते रखें और उन्हें बदल-बदलकर पहनें। इससे जूतों के भीतर मौजूद आपके पसीने की नमी को सूखने का समय मिल सकेगा और इससे बदबू पैदा नहीं होगी।
* पहनते समय अपने जूतों के भीतर मेडिकेटेड इन-सोल लगाएं। इससे पसीना जल्दी सूख जाएगा, और बदबू भी नही आएगी।