×

शादी या पार्टी में अपनाए डिजाइनर ब्लाउज दिखें स्टाइलिश

seema
Published on: 15 Jun 2018 11:22 AM
शादी या पार्टी में अपनाए डिजाइनर ब्लाउज दिखें स्टाइलिश
X

नई दिल्ली : किसी शादी में जाना हो या किसी समारोह में अगर अपनी वार्डरोब में तरह-तरह के ब्लाउज़ शामिल करेंगी तो अलग ही नजर आएंगी। बलाउज के ऐसे ऐसे नए डिजाइन हैं कि सबकी निगाहें आप पर ठहर जाएं। इन ब्लाउज डिजाइन ने पुराने ट्रेडीशनल ब्लाउज की डिजाइन को चलन से बाहर कर दिया है।

स्ट्रैपी ब्लाउज : इस तरह के ब्लाउज बिल्कुल यंग लुक के होते हैं। छरहरी काया पर ये काफी फबते हैं। जॉर्जेट की साड़ी के साथ ये काफी अच्छे लगते हैं। इस तरीके के ब्लाउज पर ओपन पल्लू की साड़ी नहीं बांधी जाती है।

स्लीव्स : ये कुछ कुछ बंगाली स्टाइल के ब्लाउज होते हैं। आप हाईट में छोटी हों या बड़ी, मोटी हों या छरहरी, हर बॉडी स्ट्रक्चर पर ये ब्लाउज अच्छे लगते हैं।

लांग नेट स्लीव्स : 2010 से नेट की ऐसी धमाकेदार वापसी हुई कि हर कोई इसे पहनना चाहता है। हर कोई इसे कैरी कर सकता है। स्लीव्सलेस ब्लाउज में नेट की बाहें मैच करवाकर भी लगवाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : गर्मी की छुट्टियों में ऐसे करें बच्चों की देखभाल

वन शोल्डर ब्लाउज : यह ब्लाउज का अनोखा पैटर्न है। जिस ओर साड़ी का पल्लू आता है उस ओर स्लीव्स नहीं होती है बल्कि दूसरी ओर स्लीव्स होती है। ब्लाउज पर भारी काम होता है और इसे प्लेन साड़ी के साथ पहना जाता है।

लम्बे ब्लाउज : ये पुराने दौर का स्टाइल है। ये फिट और लम्बा होता है। इस तरीके के ब्लाउज में बॉडी फिगर उभरकर कर आते हैं। हेवी वर्क वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं। ये पूरे के पूरे एक ही तरह के होते हैं। प्लेन साड़ी के साथ इनका लुक बहुत अच्छा आता है। बस आपको ज्वैलरी पर ध्यान देने की जरूरत है।

ब्लाउज ओवर साड़ी : इन दिनों कई मॉडल ने रैम्प पर साड़ी के पल्लू को डालने के बाद ब्लाउज पहनने की शुरूआत कर दी है। यह काफी अच्छा और स्टाइलिश तरीका है।

इम्बेलिश्ड ब्लाउज : इस ब्लाउज को रात में पार्टी में पहनें तो शानदार लुक आता है। बेहद स्टाइलिश और चमकीले इस ब्लाउज पर मोती आदि भी जड़े होते हैं।

बैकलेस बिब ब्लाउज: आगे से पूरा ब्लाउज नॉर्मल डिजाइन का और पीछे से बैकलेस और ऊपर से बिब लगा हुआ। इसे पहनने के बाद आप तो पार्टी में छा जाएगी।

स्ट्रेपलेस ब्लाउज: बिना स्ट्रेप के ब्लाउज इस समय काफी चलन में हैं। ये देखने में अलग लगते हैं और स्टाइलिश भी। अपने वॉर्डरोब में एक न एक रंग का ब्लाउज ऐसा जरूर रखें। हो सकें तो सिल्वर रंग ब्लाउज बनवा लें जो सब साडिय़ों पर चल जाएगा।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!