×

Success Mantra: यदि 11 दिन रेगुलर कर लिया ये काम, हकीकत में बदल जाएंगे सभी सपने

Success Mantra: आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे सिर्फ 11 दिन करना है, उसके बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।

Shivani Tiwari
Published on: 8 April 2024 2:44 PM IST
Kamyab Hone Ke Upay
X

Kamyab Hone Ke Upay (Photo- Social Media)

Kamyab Hone Ke Upay: शोहरत और धन-दौलत आज के समय में कौन नहीं पाना चाहता है, सब चाहते हैं कि उनके पास बड़ा सा बंगला हो, गाड़ी हो, दौलत हो और नाम हो, लेकिन हर किसी की किस्मत तो एक जैसे नहीं हो सकती ना! कोई कामयाबी के शिखर पर पहुंच गया है, तो कोई मेहनत करने में लगा हुआ है, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, मेहनत के बाद भी उन्हें फल नहीं मिलता, वे दिन-रात मेहनत तो कर रहें हैं, फिर भी बात कुछ बन नहीं पा रही है, यदि आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहें हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे सिर्फ 11 दिन करना है, उसके बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।

सपनों को पूरा करने के लिए करें ये काम

यदि मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है, आपके सपने पूरे नहीं हों रहें हैं, या जो भी चीज आप चाहते हैं वह आपसे दूर जा रही है, तो आज हम आपको एक उपाय बताएंगे, जिससे आपके बड़े से बड़े सपने पूरे हो जाएंगे, जी हां! चाहे वह घर लेने का सपना हो, प्रॉपर्टी खरीदने का, गाड़ी या नौकरी समेत कोई भी सपना, सब जल्द ही हकीकत में बदल जाएंगे, बस आपको 11 दिनों तक एक रेमेडी को फॉलो करना है।


11 दिन का हनुमान चालीसा संकल्प

अपने सभी सपनों को पूरा करने के लिए आपको 11 दिन का हनुमान चालीसा संकल्प लेना है। अब आप सोच रहें होंगे, ये क्या होता है? तो हम आपको बता दें कि 11 दिन के हनुमान चालीसा संकल्प में आपको रोजाना 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है, सिर्फ यही नहीं! इसके साथ ही कुछ और चीजें भी फॉलो करनी है। आइए डिटेल में बताते हैं।

अपने सभी सपने पूरे करने या फिर अपनी सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आपको 11 दिन रोजाना 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है। इस संकल्प को करने से पहले आपको अपनी इच्छा को मन में क्लियर कर लेना है, यानी कि आपको जो चाहिए मन में उसे क्लीयर कर लीजिए, इसके बाद आपको रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठना है, हनुमान जी की तस्वीर के सामने देसी घी का दिया जलाना है, साथ ही भगवान को कुछ प्रसाद चढ़ाना है, फल या मिठाई कुछ भी। इसके बाद पाठ शुरू करना है, पाठ करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि अंत में तुलसीदास की जगह आपको अपना नाम लेना है। 11 दिन जब ये संकल्प पूरा हो जाए तो 11वें दिन आपको एक बार बजरंग बाण पढ़ना है। बस 11 दिन का ये संकल्प पूरा करते ही, आपकी इच्छा बहुत ही जल्द पूरी हो जाएगी। इस संकल्प को आपको मंगलवार से शुरू करना है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story