TRENDING TAGS :
Sukhbir Singh Badal Net Worth: धार्मिक सजा काट रहे सुखबीर सिंह बादल हैं कितने अमीर, संपत्ति जान उड़ेंगे होश
Sukhbir Singh Badal Net Worth: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल धार्मिक सजा काट रहे हैं। इस दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया। आइए जानें कितने अमीर हैं सुखबीर सिंह बादल।
Sukhbir Singh Badal Net Worth: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) आज गोल्डन टेंपल के गेट पर हुई फायरिंग में बाल-बाल बच गए। उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए हमलावर को धर दबोचा।फिलहाल उसे पुलिस द्वारा कस्टडी में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम नारायण सिंह चौरा है। हमलावर की पहचान बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के पूर्व सदस्य के तौर पर की गई है।
बता दें शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब (Shri Akal Takht Sahib) की ओर से सुनाई गई धार्मिक सजा को भुगतने के लिए स्वर्ण मंदिर परिसर में पहुंचे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब सिख समाज की 'सुप्रीम अदालत' मानी जाती है। इसी सुप्रीम कोर्ट ने सुखबीर बादल और उनकी पार्टी के नेताओं पर 2007 से लेकर 2017 तक अकाली दल की सरकार के समय धार्मिक गलतियों पर सजा सुनाई है। सजा के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम गुरुद्वारे में सेवादारी और पहरेदारी करेंगे। साथ ही उन्हें बर्तन धोने होंगे और श्री दरबार साहिब में बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई भी करेंगे।
कौन हैं सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal Kon Hai)
सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पंजाब के वरिष्ठ और दिग्गज राजनेता हैं। साथ ही वर्तमान में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष हैं। वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के पुत्र हैं। सुखबीर खुद भी दो बार पंजाब के उपमुख्यमंत्री रहे हैं। इसके अलावा वह बिजनेस जगत में भी एक्टिव हैं। बादल और उनके परिवार के पास रियल एस्टेट, परिवहन और अन्य एक्टिविटीज सहित कई व्यवसायों में स्वामित्व हिस्सेदारी है।
कितने पढ़े-लिखे हैं सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal Education In Hindi)
सुखबीर सिंह बादल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा द लॉरेंस स्कूल (The Lawrence School), सनावर से पूरी की। पंजाब यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमए ऑनर्स पूरा किया। इसके बाद वह कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री पूरी की।
कितने अमीर हैं सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal Net Worth In Rupees)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के पास चुनावी हलफनामे के मुताबिक, 122.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की। उन्होंने 2022 में घोषित किया था कि उनके और उनकी पत्नी हरसिमरत कौर के पास क्रमश: 51.21 करोड़ और 71.56 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है। बादल 95.82 लाख रुपये के घोड़े, तीन लाख रुपये के दो हथियारों के भी मालिक हैं। हालांकि उनके पास कोई कार नहीं है। उनके नाम पर 2.38 लाख रुपये के दो ट्रैक्टर हैं।