×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Best Plants For Summer: ये पौधे बनाएंगे आपके कमरे को ठंडा, इनके आगे A.C और कूलर भी हैं फेल

Best Plants For Summer: कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स हैं जो अपनी प्राकृतिक प्रक्रियाओं के लिए गर्म हवा का उपभोग करके गर्म मौसम में भी आपके घर को ठंडा रखते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 23 Sept 2023 9:00 AM IST (Updated on: 23 Sept 2023 9:48 AM IST)
Best Plants For Summer
X

Best Plants For Summer (Image Credit-Social Media)

Best Plants For Summer: क्या आप जानते हैं कि आपके रहने की जगह में बहुत सारे पौधे होने से उस जगह का तापमान काफी हद तक कम हो सकता है। कुछ ऐसे पौधे हैं जो काफी हद तक प्राकृतिक और किफायती तरीकों से गर्मी की लहर को मात देने में आपकी मदद करते हैं और इतना ही नहीं कभी-कभी ये एसी की जगह भी ले सकते हैं। बस ज़रूरी है आपका पौधों की खरीद की योजना का सही चुनाव। आइये जानते हैं ऐसे कौन से पौधे हैं जो गर्मियों में आपके घर को ठंडा रखते हैं।

ये पौधे बांयेंगे आपके कमरे को ठंडा

कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स हैं जो अपनी प्राकृतिक प्रक्रियाओं के लिए गर्म हवा का उपभोग करके गर्म मौसम में भी आपके घर को ठंडा रखते हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये कमरे में नमी लेकर कमरे को ठंडा रखते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पौधे वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया के माध्यम से हवा में नमी छोड़ते हैं जिससे तापमान 10 डिग्री तक कम हो सकता है। आज हम आपके लिए बिना ए.सी. के घर को ठंडा रखने वाले कुछ पौधों की लिस्ट लेकर आये हैं जो आपके घर को ठंडा रखेंगे।

1. एलोवेरा (Aloe Vera)

Aloe Vera (Image Credit-Social Media)

भारत में लगभग हर घर में आपको एलोवेरा का पौधा ज़रूर मिलेगा लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि ये आपके घर को ठंडा-ठंडा कूल-कूल भी बना सकता है। दरअसल अपने अनगिनत औषधीय लाभों के साथ-साथ, ये पौधा हवा से विषाक्त पदार्थों को हटाने और गर्मी और ऑक्सीजन के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए जाना जाता है। जब आप अपने घर में कोई ऐसा स्थान डिज़ाइन करना चाहते हैं जो पौधों की मदद से प्राकृतिक रूप से ठंडा रहे तो ये बहुमुखी पौधा लिस्ट में सबसे टॉप पर आता है।

2. बेबी रबर प्लांट (Baby Rubber Plant)

Baby Rubber Plant (Image Credit-Social Media)

रबर का पौधा न केवल पर्यावरण से Co2 सोखता है, बल्कि घर में कई स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाता है। इस पौधे में बेहतरीन सूजन-रोधी गुण होते हैं और ये चकत्ते, मौखिक सूजन आदि को शांत कर सकता है। साथ ही ये जिस वातावरण में रखे जाते हैं उसमें ऑक्सीजन और गर्मी के स्तर को बनाए रखते हैं और इसलिए पर्यावरण को ठंडा बनाये रखने में ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं।

3. गोल्डन पोथोस (Golden Pothos)

Golden Pothos (Image Credit-Social Media)

नासा के अनुसार, मनी प्लांट सबसे अच्छे वायु-फ़िल्टरिंग पौधों में से एक हैं। गोल्डन पोथोस या मनी प्लांट हवा से सभी विषाक्त पदार्थों को खत्म कर सकता है और इसके लिए ये भी माना जाता है कि ये जिस घर में होता है वहां समृद्धि और भाग्य लाता है। शुद्ध हवा हमेशा ठंडी हवा होती है और मनी प्लांट आपके लिए बिल्कुल यही काम करता है।

4. एरेका पाम (Areca Palm)

Areca Palm (Image Credit-Social Media)

अगर आप अपने अपार्टमेंट में ऊंचे पौधे रखना चाहते हैं, लेकिन उनका अधिकतम लाभ भी उठाना चाहते हैं तो एरेका पाम एक बेस्ट ऑप्शन है। आपके घर को ठंडा रखने के साथ-साथ, ये पौधा हवा से हानिकारक प्रदूषकों को भी खत्म करते हैं और हवा की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। इस पौधे को होटल, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सजावट के पौधे के रूप में बहुत आसानी से देखा जा सकता है।

5. फिकस का पेड़ (Ficus Tree)

Ficus Tree (Image Credit-Social Media)

घर के अंदर अच्छी तरह उगने वाले कुछ पेड़ों में से एक है फाइकस पेड़, जिसे वीपिंग अंजीर के नाम से भी जाना जाता है। ये पौधा अंदर की हवा को नम और ठंडा रखने में मदद करता है।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story