×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Beauty Totka: परम सुंदरी दिखना चाहती हैं करें ये टोटका, लड़कों की लग जायेगी लाइन

Sundarta Ke Totke: एक जाने माने एस्ट्रोलॉजर ने ऐसा नुस्खा बताया है, जिससे बिना क्रीम और फेशियल के भी आपकी सुंदरता बढ़ती जायेगी।

Shivani Tiwari
Published on: 11 May 2024 11:00 AM IST (Updated on: 11 May 2024 12:47 PM IST)
Sundarta Ke Totke
X

Sundarta Ke Totke (Photo- Social Media)

Sundarta Ke Totke: आज के समय में भला कौन ऐसा होगा जो सुंदर नहीं लगना चाहेगा। सुंदरता बढ़ाने के लिए तो महिलाएं न जाने कितने महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, हफ्ते दो हफ्ते में पार्लर जाकर हजारों रुपए उड़ा देती हैं, कभी हजारों की ब्यूटी क्रीम खरीदती हैं तो कभी फेसवॉश। यही नहीं! मेकअप किट पर भी अच्छे खासे पैसे खर्च कर देती हैं, यदि अब हम आपसे कहें कि आपको अपनी सुंदरता के लिए अब ये सब चीजें नहीं करनी पड़ेंगी, तो क्या हमारी बात पर विश्वास करेंगे। नहीं ना! दरअसल एक जाने माने एस्ट्रोलॉजर ने ऐसा नुस्खा बताया है, जिससे बिना क्रीम और फेशियल के भी आपकी सुंदरता बढ़ती जायेगी। आइए बताते हैं कैसे।

परम सुंदरी बनने के लिए करें ये टोटका (Sundar Banane Ke Totke)

आज हम आपको यहां बिना एक भी पैसा खर्च किए सुंदरता बढ़ाने का अनोखा टोटका बताने वाले हैं, इससे न सिर्फ आपकी सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि आप लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट भी करेंगे। जी हां! इस टोटके को यदि आपने रोजाना करना शुरू कर दिया तो इसके बाद आपको कभी भी पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही महंगे-महंगे क्रीम, फेसवॉश और ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी, बस एक ग्रीन कलर की पेन की जरूरत आपको पड़ने वाली है।


अब यकीनन आपकी उत्सुकता बढ़ गई होगी कि आखिरकार ऐसा कौन सा टोटका है, जिसमें हरे कलर की पेन की जरूरत है। तो दरअसल बता दें कि जाने-माने एस्ट्रोलॉजर संजीव और साक्षी ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों ही सुंदरता और आकर्षण बढ़ाने का अनोखा टोटका बताते दिखाई दे रहे हैं। जिस किसी भी महिला को परम सुंदरी बनना है उसे अपने हाथों में हरे कलर की पेन से 221.23 HZ लिखना है, ध्यान रहें कि इस नंबर को आपको अपने हाथ के शुक्र पर्वत पर लिखना है। शुक्र पर्वत यानी कि अंगूठे के नीचे वाली जगह पर। इस नंबर को रोजाना ग्रीन पेन से लिखना है यदि कोई काम करते समय ये नंबर मिट जाता है तो दोबारा आप फिर से हरे रंग की पेन से लिख लें, ऐसा करने से आपकी सुंदरता बढ़ने लगेगी।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story