×

Sundar Pichai Wife: क्या करती हैं सुंदर पिचाई की बीवी, इस तरह हुई थी पहली मुलाकात

Sundar Pichai Wife: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की वाइफ का नाम है अंजलि पिचाई। दोनों की लव मैरिज हुई थी। आइए जानें कैसे मिले थे ये लव बर्ड्स।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 2 Dec 2024 2:31 PM IST
Sundar Pichai Wife: क्या करती हैं सुंदर पिचाई की बीवी, इस तरह हुई थी पहली मुलाकात
X

Sundar Pichai Wife (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sundar Pichai Wife Profile In Hindi: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लोग सुंदर पिचाई की एजुकेशन, नेटवर्थ, सैलरी से जुड़ी तमाम जानकारी सर्च करते रहते हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी (Sundar Pichai Wife) भी चर्चा बटोरने में पीछे नहीं रहतीं। आइए जानते हैं आखिरी क्या करती हैं सुंदर पिचाई की बीवी और कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात (Sundar Pichai Love Story In Hindi)।

कौन हैं सुंदर पिचाई की पत्नी (Sundar Pichai Wife)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की वाइफ का नाम है अंजलि पिचाई (Anjali Pichai), जिसके साथ उन्होंने लव मैरिज की है। दोनों की पहली मुलाकात आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उस समय अंजलि IIT खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रही थीं। फर्स्ट ईयर में ही दोनों मिले और फिर एक साथ क्लास करने लगे। अच्छे दोस्त से दोनों लव बर्ड्स बन गए। फिर कॉलेज के दिनों में ही दोनों की सगाई कर दी गई। जब सुंदर आगे की पढ़ाई करने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए तो दोनों लॉन्ग डिस्टेंड रिलेशनशिप में भी रहे।

क्या करती हैं अंजलि पिचाई (Anjali Pichai Kya Karti Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अंजलि पिचाई (Anjali Pichai Education) ने 1993 में आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह सॉफ्टवेयर कंपनी इनपुट में बतौर बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर काम करने लगीं। इसके बाद अंजलि अपने पति सुंदर पिचाई के साथ अमेरिका जाकर शिफ्ट हो गईं। यहां उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी एक्सेंचर (Accenture) ज्वाइन कर लिया। अंजलि और सुंदर पिचाई के दो बच्चे हैं, काव्या और किरण पिचाई (Sundar Pichai Children)।

बेहद स्टाइलिश हैं अंजलि पिचाई (Anjali Pichai Photos)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अंजलि पिचाई बेहद स्टाइलिश हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस यूजर्स को काफी पसंद आता है। सोशल मीडिया पर उनकी अक्सर खूबसूरत तस्वीरें (Anjali Pichai Beautiful Photos) भी वायरल होती रहती हैं। वह अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेसेस को भी मात दे सकती हैं।



Shreya

Shreya

Next Story