TRENDING TAGS :
Sunita Williams Family: सुनीता विलियम्स के पति से लेकर बच्चे तक, जानें परिवार में है कौन-कौन
Sunita Williams Family: सुनिता विलियम्स एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं, जिनका कनेक्शन भारत से भी है। आइए जानें उनके परिवार में कौन-कौन है।
Sunita Williams Family: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स (Sunita Williams) की वापसी अब तक धरती पर नहीं हो सकी है। वह बीते 5 जून 2024 को बुच विल्मोर के साथ स्टारलाइनर कैप्सूल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन एयरक्राफ्ट में तकनीकी समस्या के कारण अब तक ये Astronauts वहीं फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अभी इन दोनों को धरती पर लौटने के लिए और इंतजार करना होगा। दोनों को स्पेस एक्स की ड्रैगन क्रू 9 की उड़ान से फरवरी 2025 तक वापस लाया जा सकेगा। इस मुश्किल परिस्थिति में उनका परिवार सहयोगी और शांत बना हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि सुनीता सुरक्षित वापसी करेंगी। आइए जानते हैं सुनीता के परिवार (Sunita Williams Ka Parivaar) में कौन-कौन है और उनका भारत से क्या कनेक्शन है।
सुनिता विलियम्स कौन हैं (Who Is Sunita Williams In Hindi)
सुनिता विलियम्स (Sunita Williams) एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं, जो भारत से ताल्लुक रखती हैं। सुनीता अंतरिक्ष की यात्रा करने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं। उनसे पहले कल्पना चावला (Kalpana Chawla) अंतरिक्ष जा चुकी थीं। सुनीता इस साल तीसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर गई हैं। वह 9 दिसंबर, 2006 को अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा के लिए रवाना हुई थीं, जो 22 जून, 2007 तक चली थी। इसके बाद विलियम्स को 14 जुलाई 2012 को दूसरी बार अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा गया था, तब वह 18 नवंबर 2012 तक स्पेस में रही थीं। सुनीता के पास सबसे ज्यादा घंटे तक स्पेसवॉक करने वाली महिला वैज्ञानिक होने का रिकॉर्ड है। एक अंतरिक्ष यात्री होने के अलावा वह एक सेवानिवृत्त अमेरिकी नौसेना अधिकारी भी हैं।
परिवार में है कौन-कौन (Sunita Williams Family Members Details In Hindi)
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहियो राज्य में यूक्लिड नगर में दीपक पांड्या (Deepak Pandya) और उर्सलीन बोनी Pandya (Ursuline Bonnie Pandya) के घर हुआ था। गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासण गांव में जन्में उनके पिता दीपक एक भारतीय-अमेरिकी न्यूरोएनाटोमिस्ट थे और उनकी मां उर्सुलाइन बोनी एक स्लोवेनियाई-अमेरिकी थीं। सुनीता तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके एक बड़े भाई हैं, जिनका नाम जय थॉमस (Jay Thomas) है और एक बड़ी बहन, दीना आनंद (Dina Annad) हैं।
कौन हैं सुनिता विलियम्स के पति (Sunita Williams Husband Profession)
सुनीता विलियम्स ने माइकल जे. विलियम्स (Michael J. Williams) संग शादी रचाई है, जो पेशे से एक संघीय मार्शल हैं। वह एक हेलीकॉप्टर पायलट भी रह चुके हैं। अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले सुनीता भी सेना की हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर काम कर चुकी हैं और यहीं उनकी मुलाकात माइकल से हुई थी। दोनों 1987 में नौसेना अकादमी में एक-दूसरे से मिले थे। माइकल भी सुनीता की तरह हिंदू धर्म को मानते हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों की कोई संतान नहीं है।