TRENDING TAGS :
Zakir Hussain Death: अपने पहले शो से कमाए थे केवल इतने रुपये, जाकिर हुसैन की फीस जान हैरान रह जाएंगे
Zakir Hussain Fees: उस्ताद जाकिर हुसैन एक तबला वादक होने के साथ ही कंपोजर, तालवादक, म्यूजिक प्रोड्यूसर और फिल्म एक्टर भी थे। वह एक शो से लाखों कमाते थे, लेकिन उनकी पहली फीस आपके होश उड़ा देगी।
Ustad Zakir Hussain Fees: बीते दिन विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन (Tabla Player Zakir Hussain) के निधन की खबर सामने आई, जिसने फैंस को गहरा दुख दिया है। वह पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा, लेकिन तबला वादक को बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक, हुसैन की मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Idiopathic Pulmonary Fibrosis) की वजह से हुई। उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में अंतिम सांसें लीं।
कौन थे जाकिर हुसैन (Who Is Zakir Hussain In Hindi)?
9 मार्च 1951 को मुंबई में जन्में उस्ताद जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) एक तबला वादक होने के साथ ही कंपोजर, तालवादक, म्यूजिक प्रोड्यूसर और फिल्म एक्टर थे। उन्हें तबला बजाने की कला विरासत में मिली थी। दरअसल, उनके पिता उस्ताद अल्ला रक्खा (Zakir Hussain Father Alla Rakha) भी एक मशहूर तबला वादक थे। जाकिर ने पूरी दुनियाभर में अपनी कला के जरिए अमिट छाप छोड़ने का काम किया है। वह अपने तबले की धुन पर दुनिया को झूमने के लिए मजबूर कर देते थे। प्रतिभा के धनी हुसैन को भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मानों पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने पांच ग्रैमी अवॉर्ड सहित कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी हासिल किए।
पहले शो के लिए मिले थे केवल इतने रुपये (Zakir Hussain Ki Pehli Fees)
मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने सात साल की उम्र से ही तबले की थाप देनी शुरू कर दी थी। 11 साल की उम्र में उनका पहला संगीत कार्यक्रम अमेरिका में हुआ था। 12 साल की उम्र में हुसैन को अमेरिका में परफॉर्म करने का मौका मिला, जहां उनका टैलेंट देख हर कोई दंग रह गया था। इस प्रोग्राम में उन्हें 5 रुपये (Zakir Hussain First Fees) मिले थे। इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जिंदगी में वो 5 रुपये सबसे ज्यादा कीमती रहेंगे।
जाकिर हुसैन फीस (Zakir Hussain Fees Per Show)
भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की फीस की बात करें तो जानकारी के मुताबिक, वो अपने एक कॉन्सर्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपये की फीस चार्ज किया करते थे। उनकी अनुमानित कुल संपत्ति करीब 1 मिलियन डॉलर (Zakir Hussain Net Worth In Dollars) बताई जाती है, जो कि भारतीय रुपयों में करीब 8.48 करोड़ रुपये (Zakir Hussain Total Net Worth In Rupees) है।