×

Teddy Day 2024: टेडी डे पर दें अपने प्यार को प्यारे से तोहफ़े के साथ कुछ खूबसूरत सन्देश, ख़ुशी से झूम उठेंगीं वो

Teddy Day 2024: टेडी डे पर आप अपने प्यार को प्यारे से टेडी बियर के साथ कुछ ऐसी पंक्तियाँ लिखकर दे सकते हैं जिसे पढ़कर उनका आपके लिए प्यार और बढ़ जायेगा।

Shweta Srivastava
Published on: 7 Feb 2024 3:44 PM IST
Teddy Day 2024
X

Teddy Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Teddy Day 2024: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में कपल एक-दूसरे के प्रति अपने अटूट प्यार का जश्न मनाते हैं। वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले ही वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। ऐसे में 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जायेगा। प्यार करने वाले एक दूसरे को प्यारे से टेडी बियर के साथ इस दिन के शुभकामना सन्देश भी उन्हें भेज सकते हैं। आइये नज़र डालते हैं टेडी डे शुभकामना संदेशों पर।

टेडी डे शुभकामना संदेश

10 फरवरी को प्रतिवर्ष टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'टेडी' का नाम संयुक्त राज्य अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति - थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया है? उन्होंने एक भालू को गोली मारने से इनकार कर दिया था जिसने देश की जनता का ध्यान आकर्षित किया और एक कपल मॉरिस मिचॉम और उनकी पत्नी रोज़ ने एक खिलौना बनाने का फैसला किया और इसे टेडी बियर नाम दिया। इस तरह ये स्टफड टॉयज़ अस्तित्व में आया और आज भी इसे प्यार, क्षमा और देखभाल के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

तुम हंसते रहो टेडी बियर की तरह,

मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह।

बह गए हो दिल में किसी डियर की तरह।

हैप्पी टेडी डे डियर !

दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं,

तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रख लूं।

हैप्पी टेडी डे डियर !


अगर आप एक टेडी होते तो हम आपको अपने पास रख लेते,

डाल के अपनी झोली में हर जगह अपने साथ ले जाते।

हैप्पी टेडी डे डियर !


हमेशा रहते करीब तेरे,

काश हम तुम्हारे टेडी बियर होते।

आज एक उपहार अनोखा लाया हूँ,

प्यार के इज़हार का मौका लाया हूँ।

आँखे बंद करो और फिर धीरे से खोलो,

आज अपने टेडी के लिए क्यूट तोहफा लाया हूँ।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में ख्वाब उनका था।

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

आपसे प्‍यार जताना है,

दिल की लगी से निभाना है,

ठाना है आखिर यही हमने,

आपको एक टेडी भेजकर अपने दिल का हाल बताना है,

हैप्‍पी टेडी डे।

बस मैं आपके लिए एक स्वीट स्वीट सॉफ्ट सॉफ्ट,

लवली लवली प्यारा प्यारा टेडी बियर भेज रहा हूं लव यू।

हैप्पी टेडी बियर डे।

उन्हें ख्वाहिश थी रोने की तो देखो बरसात आ गई,

हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की लो टेडी डे कि रात आ गई।

HAPPY TEDDY BEAR DAY

बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं

जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।

हैप्पी टेडी डे

जो हमारा है टेडी,

उसके लिए प्यारा सा टेडी

Happy Teddy Day



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story