TRENDING TAGS :
Fashion Tips: आउटफिट के कलर को लेकर हैं कंफ्यूज? फॉलो करें ये टिप्स
Fashion Ideas: अपने वार्डरोब में इन चार कलर के कपड़े जरूर शामिल करें महिलाएं, यहां जानिए क्यों!
Fashion Tips For Women: किसी फंक्शन के लिए आउटफिट खरीदना हो या फिर किसी फंक्शन के लिए आउटफिट डिसाइड करना हो, वूमेन और गर्ल्स दोनों ही अक्सर ही कंफ्यूज हो जाती हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि कौन सा कलर उनके ऊपर ज्यादा अच्छा लगेगा, कई बार वे ऐसे कलर के आउटफिट ले लेती हैं जो दिखने में अच्छे तो लगते हैं, लेकिन पहनने के बाद उनका कुछ खास लुक नहीं आता, यदि आप भी इसी तरह की कंफ्यूजन में रहतीं हैं तो आज हम आपको एक कमाल का फैशन टिप्स देने वाले हैं, जिससे आपकी ये कंफ्यूजन हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
हर स्किन टोन पर जचते हैं ये 4 रंग (These 4 Colors Looks Good On Every Skin Tone)
चाहें महिलाएं हो या गर्ल्स सभी को अपने वार्डरोब में इन चार कलर के आउटफिट्स जरूर रखने चाहिए, ये आउटफिट्स कुछ भी हो सकते हैं, जैसे कि साड़ी, वेस्टर्न ड्रेस, वन पीस, शॉर्ट ड्रेस या फिर ट्रेडिशन में, क्योंकि ये चार रंग हर स्किन टोन पर जचते हैं, ऐसे में आपके पास अच्छा ना दिखने का कोई ऑप्शन ही नहीं रहेगा।
1. लाइट ब्लू कलर/फिरोजी कलर (Light Blue Color)
लाइट ब्लू या फिरोजी कलर किसी भी महिला या गर्ल्स के लुक को और अधिक अट्रैक्टिव बना देता है। इस कलर का आउटफिट पहनने से आप बेहद स्मार्ट भी लगतीं हैं, क्योंकि यह कलर उतना ट्रेंड में नहीं रहता, इस वजह से इस कलर का आउटफिट आपके लुक को यूनिक बना देता है।
2. यलो कलर (Yellow Color)
यलो कलर तो बहुत से लोगों को पसंदीदा होता है। इस कलर की खासियत है होती है कि इस कलर का आउटफिट पहनने के बाद आपका लुक और उभर जाता है। आप लाइट या डार्क यलो कलर दोनों ही कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. लाइट ग्रीन / पेस्टल कलर (Light Green)
लाइट ग्रीन और पेस्टल कलर भी हर स्किन टोन के साथ मैच हो जाता है, खासतौर पर इस कलर का सूट महिलाओं को बहुत बेहतरीन लुक देता है, कोई भी इस कलर के सूट में खूबसूरत लग सकता है, साथ ही ये कलर बहुत ही यूनिक भी होता है, ऐसे में इस कलर के आउटफिट पहनकर आप यदि किसी फंक्शन में जाएंगी फंक्शन में सिर्फ और सिर्फ आप ही नजर आयेंगी।
4. लाइट पिंक कलर (Light Pink Color)
लाइट पिंक कलर की बात होती है तो लड़कियों का नाम सबसे पहले ही दिमाग में आ जाता है, क्योंकि पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट होता है। लाइट पिंक कलर के सूट में आप यकीनन गॉर्जियस दिखेंगी। लाइट पिंक कलर एक ऐसा कलर है जो हर स्किन टोन के साथ बहुत ही आसानी से मैच हो जाता है।