×

Thursday Motivational Quotes: जानिए कुछ गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स, जो आपके दिन को बनाएंगे शुभ

Thursday Motivational Quotes: आप जिस भी भगवान् में अपनी आस्था रखते हों याद रखिये वो आपको नकारात्मकता से दूर और सकारात्मकता की ओर अग्रसर होना ही सिखाते हैं। आइये जानते हैं कुछ गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स।

Shweta Shrivastava
Published on: 25 May 2023 1:34 PM IST
Thursday Motivational Quotes: जानिए कुछ गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स, जो आपके दिन को बनाएंगे शुभ
X
Thursday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Thursday Motivational Quotes: गुरुवार का दिन भगवान् बृहस्पति या विष्णु भगवान को समर्पित है। यूँ तो सप्ताह का हर दिन हिन्दू मान्यतों के अनुसार देवी देवताओं को समर्पित होता है। वहीँ गुरूवार का विशेष महत्त्व है। ये दिन हमे सकारात्मक रहते हुए आगे बढ़ना भी सिखाता है। आप जिस भी भगवान् में अपनी आस्था रखते हों याद रखिये वो आपको नकारात्मकता से दूर और सकारात्मकता की ओर अग्रसर होना ही सिखाते हैं। ऐसे ही कुछ गुरूवार के पॉजिटिव मोटिवेशनल कोट्स हम आपके लिए लेकर आये हैं।

गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स

आइये जानते हैं कुछ गुरूवार मोटिवेशनल कोट्स।

विश्वास खुद पर या खुदा पर करे ,

ज़माना तो धोखा देने की आदत से मजबूर है

थककर रुकना गलत नहीं है ,

मगर रूककर दोबारा ना चलना सही नहीं है

जीवन की परिस्थितियों को आप

काबू नहीं कर सकते ,

मगर मन की स्थितियां बेकाबू ना हो

ये आपका ही फ़र्ज़ है

आप औरो को नहीं बदल सकते ,

मगर खुद को बदलकर

औरो में बदलाव ज़रूर लाया जा सकता है

जब आँखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया,
है मुश्किल क्या आसान क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया।

ईश्वर के दर्शन और मित्र के मार्गदर्शन
दोनों ही जीवन को प्रकाशित कर देते है.

जीवन आपको वो नहीं देता
जो आपको चाहिए,
बल्कि आपको वो मिलता है
जिसके आप काबिल है.

अपने आप कुछ नहीं होगा,
कुछ तो करना पड़ेगा
जीतने के लिए आपको
थोड़ा तो लड़ना पड़ेगा।

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो

और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,

पाँव भले ही फिसल जाए

लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story