TRENDING TAGS :
Skin Tightening Remedies: चेहरे की लटकती स्किन को टाइट करें इन असरदार घरेलु उपायों से
Skin Tightening Remedies: शायद ही कोई ऐसा हो जो अपने चेहरे पर आई झुर्रियों और लटकती स्किन से छुटकारा न पाना चाहता हो। ऐसे में यह उपाय इन परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद करेंगे।
Skin Tightening Remedies: आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर लकीरें, झुर्रियां और लटकती स्किन (Loose Skin) नजर आने लगती है। बता दें कि स्किन का लटकना या चेहरे पर उम्र के निशान का दिखना पूरी तरह नेचुरल है। लेकिन, फिर भी शायद ही कोई चाहता होगा कि उसकी स्किन ऐसी दिखे। हर इंसान उम्र बढ़ने के बावजूद भी कमसिन ही दिखना पसंद करता है। उल्लेखनीय है कि प्रकृति के इस बदलाव को चेहरे पर आने से आप रोक सकते हैं।
जी हाँ चौकिये मत, ऐसे कुछ असरदार घरेलू उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लटके हुए स्किन से झुर्रियों (Wrinkles) को कम और लटकती त्वचा को टाइट (Skin Tightening) कर सकते हैं। मज़े की बात तो यह है कि इन उपायों में काम आने वाली सामग्री के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है ये आपको अपने घर की रसोई में ही आसानी से मिल जाएंगी। तो आइए जानते हैं इन असरदार घरेलु नुस्खों को इस्तेमाल करने का तरीका:
कैसे करें स्किन को टाइट?
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Curd And Multani Mitti Face Pack) आपके स्किन को टाइट करने और लटकती स्किन को ऊपर करने में बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए 3 चम्मच के बराबर मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच भरकर दही डालकर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगा लें। फिर पूरी तरह सूखने के बाद इस पेस्ट को ठंडे पानी से धो लें। गौरतलब है कि चेहरे पर मौजूद झाइयों को भी यह फेस पैक बेहद हल्का कर स्किन को टोनिंग देता है।
- केला और नींबू से बने एंटी-एजिंग (Anti-Ageing) मास्क को बनाने के लिए एक केला लेकर उसे अच्छे से मसलकर उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर अच्छे से मिक्स करने के बाद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।
- मिक्स फ्रूट मास्क बनाने के लिए केला, तरबूज, पपीता, सेब और संतरे को अच्छे से मैश करके मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 20-25 मिनट लगाकर रखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें। गौरतलब है कि इन फलो से बना फेस मास्क आपको चेहरे को अंदर तक नमी प्रदान करने के साथ स्किन टाइट करने में सहायता करता है।
- ग्रीन टी सिर्फ सेहत की अंदरूनी रूप से ही लाभ नहीं पहुंचाता है बल्कि ये आपकी लटकती स्किन को ठीक करने में भी मददगार होता है। इसके लिए एक बर्तन में दो चम्मच ग्रीन टी को बनाकर छानकर ठंडा कर लें। फिर पूरी तरह ठंडा हो जाने पर इस ग्रीन टी में कॉटन डुबोकर अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ दिनों में आपको चेहरे पर इसका सकारात्मक असर नजर आने लगेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।