TRENDING TAGS :
How to Remove Lipstick Stains: ऐसे निकालें कपड़ों से जिद्दी लिपस्टिक के दाग, ट्राई करें ये आसान तरीके
How to Remove Lipstick Stains : कपड़े से जिद्दी दागों को हटाने के लिए हमारे आज के आर्टिकल में दिए गए इन पांच उपाय को उपयोग में लाएं और बेहतरीन रिजल्ट्स पाएं
How to Remove Lipstick Stains : हर किसी का अपना पसंदीदा कपड़ा होता है। जिसे वह किसी भी स्पेशल ऑकेजन में पहनना पसंद करते हैं लेकिन जब आपका फेवरेट ड्रेस में किसी प्रकार का कोई दाग लग जाए तो इससे मन बहुत दुखित हो जाता है और अगर यह दाग नेल पॉलिश या फिर लिपस्टिक का हो तो इससे और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। क्योंकि यह दाग इतने पक्के होते हैं कि साधारण साबुन और डिटर्जेंट से नहीं खत्म होते जिस कारण उन कपड़ों को ड्राई क्लीनिंग करवाना पड़ता है लेकिन आज हम आपको इन दाग को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे यह दाग आसानी से छूट जाएगा।
नेल पॉलिश रिमूवर
यदि आपके कपड़े में नेल पॉलिश का दाग लग जाए तो आप उसे पर नेल पॉलिश रिमूवर डालिए और इसे रगड़िया ध्यान रहे आपको ऐसा तब तक करना है जब तक की दाग पूरी तरह से मीट नहीं जाता।
अल्कोहल
आप इसके दाग को हटाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले दूसरे कपड़े को अल्कोहल में दुबे इसके बाद आपका फेवरेट कपड़े में लगे उस दाग पर उसे छोटे से कपड़े के टुकड़े से रगड़े, जिसे आपने अल्कोहल में भिगोए था और यदि आपका कपड़ा हल्के रंग का है तो आप इसके लिए हाइड्रोजन पराक्साइड ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्फ
आप अपने कपड़े से लिपस्टिक या नेल पॉलिश का दाग हटाने के लिए गर्म पानी में सर्फ डालकर कपड़े को आधे घंटे के लिए भिगो दें।
बेकिंग सोडा
इसके अलावा, आप पानी में सर्फ और बेकिंग सोडा डालकर उसे कपड़े को 15 मिनट के लिए भिंगो कर रखें। इसके बाद उसे निकालकर साफ ठंडे पानी से धूल लें जैसे बाकी के कपड़े धोए जाते हैं।
पेट्रोलियम जैली
आप इन जिद्दी दागों को हटाने के लिए पेट्रोलियम जैली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, आप इन दागों को मिटाने के लिए सेविंग क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं।