TOP 4 Famous Teachers: तरबूज पर उकेरी भारत के टॉप 4 शिक्षकों की आकृति, सोशल मीडिया में खूब हो रहा वायरल

TOP 4 Famous Teachers: भारत के टॉप 4 शिक्षकों में अपना नाम बना चुके पटना के खान सर, मैथेमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव, अलख पाण्डेय और विकास दिव्यकीर्ति की लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Oct 2024 10:52 AM GMT
TOP 4 Famous Teachers
X

TOP 4 Famous Teachers

TOP 4 Famous Teachers: एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई खुश है। वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी एक मुस्कान जरूर आएगी। भारत के टॉप 4 शिक्षकों में अपना नाम बना चुके पटना के खान सर, मैथेमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव, अलख पाण्डेय और विकास दिव्यकीर्ति की लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। प्रसिद्ध कार्विंग आर्टिस्ट अंकित ने तरबूज पर भारत के टॉप 4 शिक्षकों की तस्वीर बनाई है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इन 4 शिक्षकों के शैक्षणिक कार्यशैली के दीवाने है लाखो स्टूडेंट्स

इन 4 शिक्षकों के शैक्षणिक कार्यशैली के दीवाने है लाखो स्टूडेंट्स

आईए जानते है इनके बारे में

खान सर

नए जमाने के वर्चुअल शिक्षकों की चर्चा हो और पटना वाले खान सर का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है। वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल और ऐप पर कोचिंग क्लासेज देते है इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है, इसके अलावा खान सर ऑफलाइन कोचिंग भी पढ़ाते हैं। इनकी कोचिंग अटेंड करने के लिए एक बार में लगभग 2000 से ज्यादा विद्यार्थी आते हैं। लाखो स्टूडेंट्स इनके पढ़ाने के बेहतर तरीके के दीवाने है।

विकास दिव्यकीर्ति

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक बहुत फेमस टीचर हैं, जो अपने शिक्षण में सरल और प्रभावी होने के लिए जाने जाते हैं। वह छात्रों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह एक लेखक, शिक्षक और वक्ता भी हैं। उन्होंने दिल्ली में दृष्टि आईएएस कोचिंग क्लासेस शुरू की। उनके पढ़ाने के अनूठे तरीके से कई छात्रों को मदद मिली है। वह अपने काम से प्यार करते हैं और देश को बेहतर बनाना चाहते हैं।

अलख पाण्डेय

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे एजुकेशन प्लैटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर और सीईओ हैं। वह यूट्यूब पर स्टडी मटीरियल से जुड़े वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहते हैं। शुरुआत में वह ऑनलाइन 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाया करते थे। फिर बाद में उन्होंने ऑफलाइन क्लासेज भी शुरू किया, जिसमें वह आईआईटी, जेईई मेन्स, जेईई एडवांस, नीट और मेडिकल आदि की तैयारी भी कराने लगे। उनके अधिकतर लेक्चर एनसीईआरटी आधारित होते हैं।

आरके श्रीवास्तव

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स बनते हैं IITIAN,

वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”।

दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITIAN बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है। Google पर सिर्फ मैथेमेटिक्स गुरु सर्च करने भर से ही सबसे टॉप पर Rk Shrivastava sir का नाम सामने आ जाता है। इनका नाम “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” और “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में भी दर्ज हो चुका है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story