×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये TOP-5 ब्रेंड्स फुटवियर देंगे बारिश को भी मात, कभी नहीं होंगे ख़राब

Charu Khare
Published on: 17 July 2018 1:53 PM IST
ये TOP-5 ब्रेंड्स फुटवियर देंगे बारिश को भी मात, कभी नहीं होंगे ख़राब
X

लखनऊ: कॉलेज स्टार्ट हो चुकें हैं। अक्सर हर साल कॉलेज के अन्दर एक नया फैशन देखने को मिलता हैं और जब बारिश का मौसम हो तो फ्रेंड्स के साथ मौज मस्ती करने का मन तो अपने आप ही बन जाता हैं। वहीं मौज-मस्ती के साथ ही लाइफस्टाइल का भी ध्यान देना पड़ता हैं जैसे-कपड़े, फुटवियर, और बैग जिसकी वजह से आप कॉलेज में सबसे अलग लग सके।

दोस्तों बारिश के मौसम में ऐसे कपड़ो को चूज करना चाहिए जो आपके लिए बेहतर हो। लेकिन वहीँ बारिश के दिनों में फुटवियर्स को ज्यादा अहमियत दी जाती हैं। जोकि फैशनेबुल के साथ-साथ कम्फर्ट भी हो। साथ ही बारिश में जल्दी खराब भी न हो और स्लिप भी न करें। तो इस समस्या को देखते हुए आज हम आपको फुटवियर के कुछ ऐसे ब्रेंड बताएंगे जो बारिश में आपको परफेक्ट एंड स्टाइलिश लुक भी देंगे।

बारिश के लिये फुटवियर्स

Related image

क्रोस्स्ट्राप सैंडल

बारिश के लिए सबसे फर्फेक्ट चॉइस हैं ये पिंक रंग की क्रोस्स्ट्राप सैंडल जिसे आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इसका स्ट्रैपी डिजाइन और वाइट सोल दिखने में काफी स्टाइलिश हैं।

Related image

क्रोक्स फ्लैट चप्पल

क्रोक्स चप्पल बारिश के लिए बेस्ट है। ये चप्पल थोड़ी एक्सपेंसिव होती हैं लेकिन एक बार इन आप क्रोक्स फ्लैट चप्पल को ख़रीद कर तो देखियें। आप इन चप्पलों को पहनते- पहनते ऊब जाएंगी, फिर भी ये टूटने का नाम नहीं लेंगी काफी मजबूत होती हैं ये चप्पले। तो क्रोक्स से बेहतर ब्रांड कोई और नहीं।

Image result for स्केचेर्स ब्लैक स्लीपर्स

स्केचेर्स ब्लैक स्लीपर्स

यह स्लीपर्स सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि कही भी, किसी भी मौसम में पहनने जा सकते है। ये चप्पले दिखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं। इन स्लीपर्स में कई रंग और डिजाइन ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा आप इन स्लीपर्स को किसी भी तरह की ड्रेस के साथ आराम से पहन सकती हैं इन चप्पलों को पहन कर स्टाइलिश भी लगा जा सकता है।

Image result for चुका वूमेन'स स्किम्मर रेन शू

चुका वूमेन'स स्किम्मर रेन शू

यें चप्पल “चुका वुमेन’स स्किम्मर रेन शू” के नाम से ही पता चलता हैं कि ये सिर्फ बारिश में पहनने के लिए बनी हैं। यह शू लाइटवेट और फ्लेक्सीबल है। यह शूज रबर और लेदर के बने हैं जो बारिश के मौसम में स्लिप नहीं होंगे। जो काफी आराम दायक भी हैं।

Related image

ग्लाइडर्स वूमेन'स रेड कैज़ुअल थोंग

इस ब्रेंड की चप्पल किसी पहचान की मोहताज नहीं, क्यूकि लिबर्टी नाम की चप्पलों को सिर्फ मजबूती और स्टाइल के लिए ही जानी जाती हैं बारिश के मौसम में आप इन चप्पलों को जरुर कैरी करे। क्यूकि ये चप्पले आपके स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं। ये सुन्दर फुटवियर दिखने में स्टाइलिश और पहहने में काफी हल्के होते हैं।



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story