×

English Learning Tips: अंग्रेजी सीखने के लिए बेस्ट हैं ये यूट्यूब चैनल्स, इंग्लिश एक्सपर्ट बनने में नहीं लगेगी देरी

English Learning Tips: यदि आप अपनी इंग्लिश को स्ट्रॉन्ग करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर कुछ सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल के नाम बताने वाले हैं, जो आपके बड़े काम आएंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 13 May 2024 9:45 AM IST (Updated on: 13 May 2024 9:46 AM IST)
Best YouTube Channel For English Learning
X

Best YouTube Channel For English Learning (Photo- Social Media)

Best YouTube Channel For English Learning: आज के समय में यदि इंसान को किसी भी फील्ड में तरक्की चाहिए तो उसे इंग्लिश बोलने आना ही चाहिए, भले ही बहुत से लोग कहते हैं कि अंग्रेजी सिर्फ एक भाषा है, लेकिन सच तो यही है कि जिस इंसान की इंग्लिश अच्छी होती है, उसे ही हर फील्ड में सबसे पहले तवज्जों दिया जाता है, और इंग्लिश न आने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि इंग्लिश न बोल पाने की वजह से इंसान एक से एक अच्छी ऑपर्च्युनिटी गवां देता है, ऐसे में सिर्फ एक ही रास्ता बचता है और वो यह है कि इंग्लिश ही सीख लेना चाहिए। यदि आप अपनी इंग्लिश को स्ट्रॉन्ग करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर कुछ सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल के नाम बताने वाले हैं, जो आपके बड़े काम आएंगे।

इंग्लिश सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल (Best English Learning YouTube Channel's)

देखा जाय तो भारत की आधी जनसंख्या फर्राटे दार इंग्लिश नहीं बोल पाती है, जिसकी वजह से कई बार ऐसा होता है कि इंग्लिश न आने की वजह से उन्हें शर्म महसूस होती है। हालांकि अब आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका जुगाड भी हमारे पास है, दरअसल कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल हैं, जो इंग्लिश सीखने में आपकी अच्छे से मदद कर सकते हैं। यहां देखिए उनके नाम -


1. English With Lucy

English With Lucy यूट्यूब चैनल इंग्लिश सीखने के लिए सबसे बेस्ट है, लूसी अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ब्रिटिश इंग्लिश सिखाती है। उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यदि आप एकदम शुरुआत से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इस यूट्यूब चैनल को जरूर देखें।

2. Rachel's English

Rachel's English यूट्यूब चैनल भी इंग्लिश सीखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, Rachel अमेरिकन इंग्लिश बोलना सिखाती हैं, इनके यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।


3. Learn English With Emma

Learn English With Emma यूट्यूब चैनल में आपको बहुत ही बारीकी से इंग्लिश सीखने को मिलेगा, Emma अपना 100% देकर इंग्लिश की क्लासेज देती हैं, इनके यूट्यूब चैनल पर 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

4. BBC Learning English

BBC Learning English यूट्यूब चैनल से आपको इंग्लिश सीखने और अपनी इंग्लिश इंप्रूव करने में बहुत मदद मिलेगी। ये साल 2008 से ही लोगों को इंग्लिश सिखा रहें हैं, अब तक इनके यूट्यूब चैनल पर 6.52 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

5. EnglishClass 101

ऑनलाइन इंग्लिश सीखने के लिए EnglishClass 101 को भी बेस्ट यूट्यूब चैनल माना जाता है, इनके यूट्यूब चैनल पर 7.93 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस यूट्यूब चैनल पर आपको कई क्विज वाले वीडियो भी देखने को मिलेंगे, जो आपकी इंग्लिश टेस्ट करने का एक बेहतरीन जरिया है। इसके अलावा इनका लाइव स्पीकिंग कोर्स भी होता है।

6. Speak English With Vanessa

आज के समय में बहुत से लोग अपनी इंग्लिश इंप्रूव करने के लिए Speak English With Vanessa यूट्यूब चैनल को फॉलो करते हैं, क्योंकि इस यूट्यूब चैनल के जरिए बहुत ही आसान तरह से इंग्लिश सिखाई जाती है, सिर्फ बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी इनके वीडियोज देख फर्राटे दार इंग्लिश बोलना सीख जायेंगे। इनके यूट्यूब चैनल पर 6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story