TRENDING TAGS :
Sachin vs Dhoni Car Collection: सचिन या धोनी, किसके गैराज में हैं सबसे महंगी कारें, यहां देखें कलेक्शन
Top Indian Cricketers Car Collection: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग आज भी काफी तगड़ी है। दोनों खिलाड़ी आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं।
Sachin Tendulkar vs MS Dhoni Car Collection: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट जगत के दो दिग्गज और बड़ी शख्सियत हैं। सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो धोनी को आज भी कैप्टन कूल और बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार पारी के साथ अपने क्रिकेट करियर का अंत किया है। इस खेल से इन दोनों ही प्लेयर्स ने जबरदस्त फेम और पैसे कमाए हैं, जिसकी बदौलत ये आलीशान जिंदगी जीते हैं। आज हम आपको दोनों के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं तेंदुलकर और एमएस के गैराज में कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Car Collection Full List)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर महंगी कारों के काफी शौकीन हैं। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां (Sachin Tendulkar Cars) खड़ी हैं। उनके कलेक्शन के बारे में जानने से पहले बता दें कि मास्टर ब्लास्टर की पहली कार Maruti 800 थी। इसके बाद उन्होंने कई लग्जरी गाड़ियों को खरीदा और अपने कलेक्शन में जगह दी।
उनके पास 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की Nissan GT-R कार है, जो 2.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। इसके अलावा सचिन BMW X5M, बीएमडब्लू i8, ऑडी क्यू 7, बीएमडब्लू M5 JAHRE EDITION, मर्सिडीज C36 AMG जैसी लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं।
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Car Collection)
भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स को कई खिताब जितवा चुके महेंद्र सिंह धोनी की बाइक्स को लेकर दीवानगी सभी फैन्स को मालूम है। खबरों के मुताबिक, उनके शोरूम जैसे गैराज में 100 से ज्यादा बाइक्स खड़ी हैं। इसके अलावा उनके पास लग्जरी कारों (MS Dhoni Cars) की भी भरमार है।
उनके कलेक्शन की बात करें तो धोनी 75 लाख रुपये की Hummer H2, 43.66 से 57.37 लाख रुपये की Land Rover फ्रीलैंडर 2, मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी, महिंद्रा स्कॉर्पियो, विंटेज रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ll, 1970 मॉडस फोर्ड मस्टंग 429 फास्टबैक, 1970 मॉडल पोंटियक फायरबर्ड ट्रांस एएम, जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी, निसान जोंगा 1 टन, ऑडी क्यू7, मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स जैसी कई धांसू कारों के मालिक हैं।