×

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा, एसयूवी फॉर्च्यूनर का उन्नत संस्करण उतारा

टोयोटा ने बयान में कहा कि नई इनोवा क्रिस्टा में हीट रिजेक्शन ग्लास , छिद्रयुक्त चमड़े की सीट , यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे। 

SK Gautam
Published on: 8 April 2019 6:29 PM IST
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा, एसयूवी फॉर्च्यूनर का उन्नत संस्करण उतारा
X

नयी दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने सोमवार को अपने लोकप्रिय बहुद्देशीय वाहन इनोवा क्रिस्टा और एसयूवी फॉर्च्यूनर का उन्नत संस्करण पेश किया। इनकी शोरूम में कीमत 14.93 लाख से 33.60 लाख रुपये के बीच है। दोनों वाहनों के अंदुरूनी हिस्से में बदलाव किया गया है।

टोयोटा ने बयान में कहा कि नई इनोवा क्रिस्टा में हीट रिजेक्शन ग्लास , छिद्रयुक्त चमड़े की सीट , यूएसबी फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।

कंपनी ने कहा कि शोरूम में नई इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.93 से 22.43 लाख रुपये जबकि इनोवा टूरिंग स्पोर्ट 18.92 से 23.47 लाख रुपये होगी।

ये भी देखें : जया इफेक्ट: आजम बोले- मैं दानव हूं, मेरा वध होगा…

नई फॉर्च्यूनर की शोरूम कीमत 27.83 लाख से 33.60 लाख रुपये के बीच होगी।

टोयोटा किर्लोस्कर के उप प्रबंध निदेशक एन राजा ने कहा , " ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमने इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर में उनकी प्राथमिकताओं को शामिल किया है। इसे लेकर हम खुश हैं। "

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story