×

Travel Hacks: पहली बार करने जा रहे हैं हवाई यात्रा तो इन बातों का रखें ध्यान

First Time Travel in Flights: अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो घबराएं नहीं बल्कि कुछ बातों का ध्यान रखें।पहली बार फ्लाइट में सफर करने पर डर और नर्वसनेस लगने लगती हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Sept 2022 7:10 PM IST
Travel Tips
X

Travel Tips (Image: Social Media)

First Time Travel in Flights: अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो घबराएं नहीं बल्कि कुछ बातों का ध्यान रखें। कई बार पहली बार फ्लाइट में सफर करने पर डर और नर्वसनेस लगने लगती हैं। हालांकि पहली बार फ्लाइट्स से जाने पर डरना नहीं बल्कि एक्साइटेड होना चाहिए। लेकिन अगर आप भी उनमें से एक है जिन्हें पहली बार हवाई यात्रा करने पर डर लगता है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए:

सीमित मात्रा में करें सामान कैरी

अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं। दरअसल फ्लाइट में सामान ले जाने के कुछ नियम है जिन्हें आपको फॉलो करना होगा.एल। फिर भी अगर आप एक्स्ट्रा सामान ले जाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ेंगे।

टिकट का प्रिंटआउट रख लें

पहली बार हवाई यात्रा करने पर आपको यह जानना जरूरी है कि सफर के समय टिकट का प्रिंटआउट निकलवाकर रख लें। दरअसल एयरपोर्ट पर SMS वाला टिकट कई बार नहीं चलता है। जिसके चलते आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं।

टाइम से पहुंचे और डॉक्युमेंट रखें साथ

बता दे कभी भी फ्लाइट की टाइमिंग से करीब 2 घंटे पहले पहुंचे और यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो 3 से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे क्योंकि एयरपोर्ट पर फॉर्मेलिटीज में समय लगता हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर जा रहे हैं तो सारे आईडी प्रूफ साथ में रख लें।

विमान गाइड को भी सुनें

दरअसल प्लेन में जाकर अपनी सीट ढूंढे और सीट ढूंढने में अगर परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अंटेडेट की मदद लें। बता दे फ्लाइट अटेंडेंट आपको सीट बेल्ट से लेकर इमरजेंसी द्वार तक पूरी जानकारी देंगे। उनके दिए गए निर्देशों का पालन करें और बेफिक्र होकर अपनी यात्रा को एंजॉय करें।

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

दरअसल एयरपोर्ट में अपना टिकट बाहर निकाल कर रखें क्योंकि ज्यादातर इंफॉर्मेशन आप के टिकट पर ही होती है। इसलिए टिकट को बाहर ही रखें।

इसके अलावा स्मूद नेविगेशन के लिए अपना लगेज अपने साथ रखने के लिए ट्रॉली का इस्तेमाल करें।

अपने टिकट के साथ साथ अपना आईडी प्रूफ रखना बिल्कुल भी ना भूलें, क्योंकि इसकी जरूरत आपको प्रवेश द्वार पर ही पड़ेगी।

जब एक बार जब आप एयरपोर्ट के अंदर आ जाएं तो एयरलाइन सेक्शन ढूंढकर उसी ओर बढ़ चलें।

अपने चेक इन लगेज को स्कैन करा लें और अगर आपने ऑनलाइन चेकिंग नहीं किया है तो चेक इन काउंटर पर जाकर अपना बोर्डिंग पास लें।

इसके बाद अपने सामान का वजन करवा लें और लगेज काउंटर से हवाई जहाज के लिए आगे बढ़ें।

इसके बाद अगले स्टेप में आपको मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। फिर अपने बोर्डिंग पास को छोड़कर अपना पूरा सामान हैंड बैग के साथ ट्रे में रखें और आगे बढ़ें

फिर अब अपनी फ्लाइट सें जुडी अनाउंसमेंट को सुनें और रिलैक्स और फ्री होकर अपने फ्लाइट का इंतजार करें।

इसके अलावा चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास और आईकार्ड दिखाना होगा।

फिर चेकिंग प्रोसेस के बाद बैग्स का वेट चेक कर टैग लगाकर फ्लाइट के कार्गो सेक्शन में भेजेंगे, जो लैंडिंग के बाद आपको दे दिया जाएगा।

साथ ही आपको नुकीली चीजें, हथियार, लाइटर, ब्लेड, कैंची, जहरीली, रेडियोएक्टिव और विस्फोटक जैसी चीजें नहीं रखना है।

आप अपनी टिकट पर देख लें कि आपको फ्लाइट कहां से मिलेगी। अगर वहां नहीं लिखा है तो एयरलाइन कंपनी को फोन करके इसकी जानकारी लें। इन बातों का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story