×

CM Yogi Security: कौन करता है सीएम योगी की सुरक्षा, इनकी पैनी नजरों से कोई नहीं बच पाता

Yogi Aditynath Security: सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि की तरह उनकी सिक्योरिटी भी बेहद तगड़ी है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पास है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 22 Dec 2024 1:19 PM IST
CM Yogi Security: कौन करता है सीएम योगी की सुरक्षा, इनकी पैनी नजरों से कोई नहीं बच पाता
X

CM Yogi Security (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

CM Yogi Ki Suraksha Kon Karta Hai: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी सत्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास है। वहीं, बतौर मुख्यमंत्री इस राज्य की कमान योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) संभाले हुए हैं। सीएम योगी की गिनती देश के सबसे पावरफुल नेताओं में होती है। उनकी छवि की तरह उनकी सिक्योरिटी भी बेहद तगड़ी है। आइए जानते हैं सीएम योगी को किस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है और उनकी हिफाजत का काम किसे सौंपा गया है।

कौन करता है सीएम योगी की सुरक्षा (CM Yogi Adityanath Security)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा की जिम्मेदारी पहले आतंकवाद निरोधी कमांडो बल एनएसजी के पास थी, लेकिन बाद में सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से एनएसजी कमांडो को हटा दिया। अब सीएम योगी की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान तैनात रहते हैं। इस संबंध में कुछ समय पहले गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया था।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है। इन जवानों को स्‍पेशल ट्रेनिंग दी गई है। जवानों की ये बटालियन इससे पहले पार्लियामेंट की सिक्योरिटी में तैनात थी। पिछले साल हुई सुरक्षा उल्लंघन के बाद संसद की सुरक्षा से सीआरपीएफ को हटाकर सीआईएसएफ को सौंप दी गई थी।

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीआरपीएफ के एडवांस्ड सिक्योरिटी लाइसन (ASL) प्रोटोकॉल का भी लाभ मिलता है। ASL का मतलब किसी वीआईपी के किसी जगह पर पहुंचने से पहले उस जगह की छानबीन, सिक्योरिटी जांच, लोकेशन आदि की सुरक्षा जांच करना होता है।

इस कार से चलते हैं सीएम योगी (CM Yogi Adityanath Car)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सीएम योगी के काफिले में एक से बढ़कर एक कारों को शामिल किया जाता है। सीएम बनने के बाद उन्हें मर्सिडीज बेंज एमएल350 (Mercedes Benz ML350) कार मिली थी, जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये के आसपास है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ को टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा समेत अन्य पावरफुल एसयूवी भी काफी पसंद है। टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है।



Shreya

Shreya

Next Story