×

Keshav Prasad Maurya Family: जानें केशव प्रसाद मौर्य के परिवार में कौन-कौन और क्या करता है

Keshav Prasad Maurya Family: चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के परिवार के बारे में। उनकी फैमिली में कौन-कौन है और क्या करता है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 25 Sept 2024 6:32 AM IST (Updated on: 25 Sept 2024 10:16 AM IST)
Keshav Prasad Maurya Family: गरीबी में बीता केशव प्रसाद मौर्य का बचपन, जानें परिवार में कौन-कौन और क्या करता है
X

Keshav Prasad Maurya (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Keshav Prasad Maurya Family Details: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) यूपी की राजनीति के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (UP Deputy Chief Minister) हैं। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी बीजेपी ने योगीराज 2.0 में उन्हें उपमुख्यमंत्री पद सौंपा है। आज हम आपको केशव प्रसाद मौर्य के परिवार (Keshav Prasad Maurya Ka Parivaar) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी फैमिली में कौन-कौन है और क्या करता है।

केशव प्रसाद मौर्य के परिवार में है कौन-कौन (Keshav Prasad Maurya Family Members)

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जन्म 7 मई 1969 को कौशाम्बी जिले के सिराथू में मौर्य परिवार में हुआ था। वह हिन्दू, मौर्य (ओबीसी) जाति के हैं। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है। जानकारी के मुताबिक, मौर्य बचपन में अपने माता-पिता का कृषि कार्यों में हाथ बंटाते थे। इसके अलावा उन्होंने पिता की चाय की दुकान पर भी काम किया है। केवल इतना नहीं जब चाय की दुकान से भी खर्चा चलना मुश्किल हो गया तो उन्होंने सब्जी की दुकान खोल ली। साथ ही अखबार बांटना शुरू कर दिया था। केशव प्रसाद मौर्य के सुख लाल और राजेंद्र कुमार दो भाई हैं और तीन बहनें सुमित्रा देवी, कमलेश कुमारी और आशा देवी हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

केशव प्रसाद मौर्य के पिता का नाम श्याम लाल मौर्य (Shyam Lal Maurya) और माता का नाम धनपति देवी मौर्य (Dhanpati Devi Maurya) है। उन्होंने साल 1986 में राज कुमारी देवी मौर्य (Raj Kumari Devi Maurya) संग शादी रचाई थी। उनकी पत्नी कामधेनु लाजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और कामधेनु कृषि ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। राज कुमारी और केशव प्रसाद मौर्य के दो बेटे हैं। उनके बेटों का नाम योगेश कुमार (Yogesh Kumar Maurya), आशीष कुमार (Ashish Kumar Maurya) है।

क्या करते हैं केशव प्रसाद मौर्य के बेटे (Keshav Prasad Maurya Son Profession In Hindi)

केशव प्रसाद के छोटे बेटे आशीष कुमार कम ही मीडिया के सामने आते हैं। लेकिन उनके बड़े बेटे योगेश अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगेश सरदार पटेल नगर में एक स्कूल के प्रबंधक हैं। उनकी शादी रायबरेली में हरिशंकर मौर्य की पुत्री अंजलि मौर्य के साथ हुई है। अपने बेटों के राजनीति में आने को लेकर एक बार डिप्टी सीएम ने कहा था कि उनका मानना है कि यदि परिवार के किसी सदस्य को राजनीति में आना है तो उन्हें मेहनत करनी चाहिए और खुद ही अपना मुकाम बनाना चाहिए।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya Net Worth 2024)

बात करें डिप्टी सीएम के टोटल नेटवर्थ की तो 2022 के चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य की कुल संपत्ति 8.06 करोड़ रुपये है। इसमें से 1.52 करोड़ रुपये की चल और 6.53 रुपये की अचल संपत्ति है।

Shreya

Shreya

Next Story