TRENDING TAGS :
UP Me Sharab Ke Dam: यूपी में कितनी है दारू की कीमत, शराब के शौकीन देखें लिस्ट
UP Liquor Price List 2024: उत्तर प्रदेश में काफी संख्या में शराब के शौकीन हैं। इस राज्य की सरकार शराब की सेल से काफी पैसा भी कमाती है। आइए जानें यूपी में शराब की कीमत।
UP Me Sharab Ke Dam: शराब एक ऐसी चीज है, जिसके शौकीन आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे। देश के भी कोने-कोने में शराब पीने के शौकीन (Liquor Lovers) मौजूद हैं। ये जानते हुए भी कि शराब के चलते कई बीमारियों और जान जाने का जोखिम बढ़ सकता है, लोग अपनी इस आदत को बदलना नहीं चाहते हैं। शराब सेहत के लिए हानिकारक है... ये मैसेज हर शराब की बोतल के पीछे साफ शब्दों में लिखा रहता है, लेकिन इसके बाद भी इसका सेवन करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। कुछ लोग तो स्कूल टाइम से ही इस बुरी लत के शिकार बन जाते हैं।
बात करें 75 जिले वाले राज्य उत्तर प्रदेश की तो भारत के इस सबसे बड़े राज्य में भी Liquor लवर्स (UP Me Sharab Ke Shaukeen) आपको खूब मिलेंगे। यहां कई लोग ऐसे हैं जो कुछ ही मौकों पर शराब की बोतल को हाथ लगाते हैं तो कई ऐसे हैं जो नियमित इसका सेवन करना पसंद करते हैं। भले ही शराब कितनी भी महंगी (Sharab Kitni Mehngi Hai) क्यों न हो, लेकिन इसकी खरीदारी कम नहीं होती। इस प्रदेश में शराब की सेल (Liquor Sale In UP) भी खूब होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में शराब की सेल से लगभग 47,600 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतें (Uttar Pradesh Mein Sharab Ki Kimat Kya Hai In Hindi)
बता दें यूपी में मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तुलना में ज्यादा शराब ब्रांड (Liquor Brands In UP) मिलते हैं। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में शराब के दाम (UP Mein Sharab Ki Kimat) क्या हैं।
सबसे पहले आपको ये बता दें कि इस साल एक अप्रैल 2024 से नया वित्त वर्ष शुरू होने के बाद देश में शराब और बीयर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी। नई आबकारी नीति के अनुसार, देश में शराब की लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ा दी गई है और एक्साइज रेट भी बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश में शराब के रेट (Uttar Pradesh Mein Sharab Ke Rate) इस प्रकार हैं-
- यूपी में देसी शराब का पव्वा 5 रुपये महंगा होने के बाद 70 रुपये में बिक रहा है।
- दूसरे प्रकार का पव्वा 90 रुपये में मिलता है।
- अंग्रेजी शराब का क्वार्टर पहले से 15 से 25 रुपये महंगा बिकता है।