×

Trump And Kamala Education: कितने पढ़े-लिखे हैं डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस, जानें क्वालिफिकेशन

US Presidential Election 2024: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए इस बार मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 4 Nov 2024 5:15 PM IST (Updated on: 4 Nov 2024 5:21 PM IST)
Trump And Kamala Education: कितने पढ़े-लिखे हैं डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस, जानें क्वालिफिकेशन
X

Trump And Kamala Education (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Donald Trump And Kamala Harris Education: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) होने जा रहा है। इस बार मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। जीत के लिए उम्मीदवार को 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज हासिल करने होते हैं। यूएस में वैसे तो चुनाव के बाद 5 नवंबर को ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, लेकिन देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, यह पता लगने में कई दिन लग सकते हैं। फिलहाल हम ये जान लेते हैं कि आखिर राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले ट्रंप और हैरिस कितने पढ़े-लिखे हैं। दोनों की शैक्षणिक योग्यता क्या है।

कितने पढ़े-लिखे हैं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Education In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं, लेकिन बीते प्रेसिडेंट चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वह फिर चुनावी मैदान में हैं। 78 वर्षीय ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। बात करें उनके एजुकेशन की तो उन्होंने सबसे पहले संडे स्कूल, फिर न्यूयॉर्क मिलिट्री अकेडमी से स्कूली शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के फोर्डहम यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला ले लिया। फिर पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में बैचलर की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने पिता के साथ रियल एस्टेट के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे।

कमला हैरिस एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Kamala Harris Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की 49वीं और वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं। वे संयुक्त राज्य की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया के ओक्लैंड में हुआ था। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की है। 1990 के दशक में कमला ने वकील के तौर पर काम भी किया है।

अमेरिका का प्रेसिडेंट कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए (US President Education)?

बता दें अमेरिकी संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 35 साल की उम्र होनी जरूरी है। हालांकि अधिकतम आयु का कोई जिक्र नहीं किया गया है। हां लेकिन, चुनाव वहीं शख्स लड़ सकता है, जो अमेरिका में पैदा हुआ हो या जिसके माता-पिता अमेरिकी नागरिक हों या वह अमेरिका में कम से कम 14 साल तक रहा हो।

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए किसी तरह की शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित नहीं की गई है। यहां पर एक अनपढ़ व्यक्ति भी राष्ट्रपति पद को संभाल सकता है या फिर चुनाव लड़ सकता है। केवल इतना ही नहीं बल्कि यहां पर उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड भी मायने नहीं रखते हैं।



Shreya

Shreya

Next Story