×

Valentine's Day Wishes 2024: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इस अंदाज़ में फील करवाएं स्पेशल, अपनी मोहब्बत का करें ऐसे इज़हार

Valentine's Day Wishes 2024: अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे करें तो हम इसमें आप की मदद कर सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 14 Feb 2024 11:26 AM IST (Updated on: 14 Feb 2024 11:37 AM IST)
Valentines Day Wishes 2024
X

Valentine's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Valentine's Day Wishes 2024: वैलेंटाइन डे पर आप भी उन्हें भेजना चाहते हैं प्यार भरे सन्देश तो आज हम आपके लिए कुछ वैलेंटाइन डे मेसेजस लेकर आये हैं जिन्हे आप अपने पार्टनर को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन वैलेंटाइन डे विशेस पर।

वैलेंटाइन डे विशेस

अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

Happy Valentine's Day Love!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,

जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!

Happy Valentine Day!

बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,

पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!

Happy Valentine’s Day!

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं वो एक चांद का टुकड़ा है,

पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है!

Love You My Dear Valentine!

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,

अगर बयां कर दिया तो तू नहीं,

ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!

Happy Valentine’s Day!

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,

मोहब्बत तो दिल से होती है,

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,

कदर जिनकी दिल में होती है!

Happy Valentine’s Day!

अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,

मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,

मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है.

Happy Valentine’s Day!

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,

और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दीवाने की,

शिक़वा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,

क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की.

Happy Valentines Day!

मेरी धड़कन तुझसे है,

मेरी सांसे तुझसे है,

तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,

इतनी आशिकी तुझसे है

Happy Valentine’s Day!

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा जिसके लिए,

वही मेरी जान हो तुम

Happy Valentine’s Day!

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story