TRENDING TAGS :
Valentine Week List: शुरु होने वाला है प्यार का सप्ताह, यहां देखें वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट
Valentine Week 2025: वैसे तो हर दिन प्यार का दिन होता है, लेकिन दुनियाभर में फरवरी महीने में 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाते हैं। आइए जानें इस वीक में कौन-कौन से दिन सेलिब्रेट किए जाते हैं।
Valentines Week List 2025: फरवरी का महीना शुरू होते ही कपल्स और लवर्स बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इस महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। दरअसल, फरवरी में वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) सेलिब्रेट किया जाता है, जो प्यार के लिए डेडिकेटेड है। एक हफ्ते चलने वाले इस वैलेंटाइन वीक में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे समेत कई खास दिन होते हैं। इन सभी मौकों पर लवर्स एक-दूसरे से अपना प्यार जाहिर करते हैं और गिफ्ट्स देते हैं।
वैसे तो हर दिन प्यार का दिन होता है, लेकिन दुनियाभर में बड़े पैमाने पर वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट किया जाता है। यह 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलता है। आइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक में कौन-कौन से डे सेलिब्रेट किए जाते हैं और इनका क्या महत्व है।
वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट (Valentine Week Full List)
7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)
8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)
9, फरवरी- चॉक्लेट डे (Chocolate Day)
10, फरवरी- टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी- प्रोमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी- हग डे (Hug Day)
13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)
14 फरवरी- वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)
रोज डे (Rose Day)
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है। लाल गुलाब सच्चे प्रेम और रोमांस का प्रतीक है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को रेड रोज देकर उनसे अपनी फिलिंग्स को जाहिर करते हैं।
प्रपोज डे (Propose Day)
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन उन लोगों के लिए और भी खास होता है, जिसे अपने क्रश से अपने दिल की बात कहनी हो। ऐसा कह सकते हैं कि प्रपोज डे अपने प्यार का इजहार करने का दिन है।
चॉकलेट डे (Chocolate Day)
वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। चॉकलेट तो लगभग हर किसी की फेवरेट होती है। इस खास दिन पर अपने पार्टनर को चॉकलेट दिया जाता है, जिससे रिश्ते में प्यार और मिठास बनी रहती है।
टेडी डे (Teddy Day)
वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन लड़कियों का सबसे फेवरेट डे होता है, क्योंकि इस दिन टेडी डे मनाया जाता है। इस मौके पर प्रेमी खासकर बॉयफ्रेंड अपने साथी को टेडी गिफ्ट करते हैं। यह दिन रिश्ते में एक सुखद और प्यारी सी भावना को जोड़ता है।
प्रॉमिस डे (Promise Day)
अब बात करते हैं वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन की, इसे प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से कई तरह के वादे करते हैं और उन वादों को निभाने की कसमें खाते हैं।
हग डे (Hug Day)
वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन पर हग डे सेलिब्रेट किया जाता है। हर किसी को अपने प्रेमी और पार्टनर को गले लगाकर सुकून और सुरक्षा का एहसास होता है। तो इस दिन पर कपल एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
किस डे (Kiss Day)
वैलेंटाइन डे का सातवां दिन किस डे होता है। ये दिन रोमांटिक कपल्स के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर को एक प्यार भरी किस देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)
वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद वैलेंटाइंस डे को सेलिब्रेट किया जाता है। ये दिन भी प्रेमी अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए और अपने प्यार का इजहार करने के लिए सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन कपल्स तमाम तरह के प्लान्स बनाते हैं। जैसे कि मूवी प्लान, डेट, प्राइवेट पिकनिक, ट्रिप आदि। इस दौरान उन्हें एक-दूसरे के साथ अकेले में समय बिताने का मौका मिलता है।