TRENDING TAGS :
Valentine's Day 2024: इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी को ऐसे बताएं वो कितनी स्पेशल हैं आपके लिए
Valentine's Day 2024:इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी को आप ख़ास अंदाज़ में बता सकते हैं कि वो कितनी स्पेशल हैं आपके लिए। आइये एक नज़र डालते हैं वैलेंटाइन डे विशेस पर जो आप अपनी सोलमेट को भेज सकते हैं।
Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन्स डे काफी नज़दीक है और 7 फरवरी से तो वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत भी हो जाएगी। ऐसे में आप इसका हर दिन ख़ास बना सकते हैं साथ ही इस दिन पर आप अपनी पत्नी को कुछ स्पेशल फील करवा सकते हैं। जिसकी शुरुआत आप वैलेंटाइन्स डे के प्यारे संदेशों के साथ कर सकते हैं। आप चाहे उन्हें फूलों का गुलदस्ता दे रहे हों या कोई अन्य बहुमूल्य उपहार अगर आप उसके साथ एक मैसेज नोट साथ में रख देगें तो इसे पढ़कर वो सौ फ़ीसदी खुश हो जायेंगीं। आइये एक नज़र डालते हैं वैलेंटाइन्स डे के इन खास संदेशों पर।
पत्नी के लिए वैलेंटाइन्स डे सन्देश
आपकी पत्नी निश्चित रूप से आपके लिए और साथ ही आपके पूरे परिवार के लिए बहुत कुछ करतीं हैं तो 14 फरवरी को जिसे वैलेंटाइन्स डे के रूप में पूरी दुनिया मनाती है आप भी उन्हें प्यार भरे अंदाज़ में थैंक यू कह सकते हैं उनके सभी प्रयासों और त्याग के लिए जो वो आपके लिए करतीं आईं हैं।
1. सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं, कमी न रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहतियात बरतता हूं, वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर, वैलेंटाइन डे न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं। हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लाइफ पार्टनर! Happy Valentines Day My Love
2. सब मिल गया आपको पाकर हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाकर वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Valentines Day 2024
3. मेरे जीवन का सबसे हंसीन लम्हा है तू, मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू, तू मिल गई है तो लगता है सारा जहाँ सारा जमाना अपना है। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
4. मेरी आंखों का ख्वाब बस तुम हो, मेरे दिल का अरमान बस तुम हो, जीते हैं हम बस तुम्हारे सहारे क्योंकि मेरे दिल की धड़कन बस तुम हो। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ! Happy Valentines Day My Love
5. बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई। पाया सबकुछ दुनिया में मैंने पर जीवन में सच्ची खुशी तुमसे मिलकर हुई। थैंक्यू फॉर बींग माई वाइफ, हैप्पी वैलेंटाइन डे! Happy Valentines Day My Love
6. एक खूबसूरत एहसास हो तुम, निश्छल मन के परी का रूप हो तुम, कड़कती धूप में शीतल हवाओ की तरह वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ हो तुम। हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ! Happy Valentines Day 2024
7. आकाश के तारे और धरती के देव हर वक़्त खुश रखें तुम्हें मेरी अर्धांगिनी, बस यही है दुआ है मेरी सदा मुस्कुराते रहे मेरी जीवनसंगिनी। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!
8 . होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है। सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है! Happy Valentine’s Day My Wife!
9. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो! हैप्पी वैलेंटाइन डे माई वाइफ!
10. मेरे घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह, अंधकार में उजाले की खिलखिलाहट होती है, सुबह सुबह सूरज की किरण की तरह, तुम्हारी चंचल सुमन मधुर आभा होती हैं, वैलेंटाइन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी प्यारी अर्धांगिनी! Happy Valentines Day My Love