×

Valentine's Day Wishes 2024: वैलेंटाइन डे पर भेजिए अपने पार्टनर को ये ख़ास सन्देश, इस दिन को मनाइये खूबसूरत अंदाज़ में

Valentine's Day Wishes in Hindi 2024: वैलेंटाइन्स डे प्यार करने वालों के लिए काफी ख़ास दिन होता है इस दिन कोई जहाँ किसी को प्रपोज़ करता है तो कोई अपने प्यार को और भी मज़बूत बनाने का प्रयास, वहीँ इस दिन की शुभकामना के साथ आप अपने प्यार को बयां भी कर सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Jan 2024 12:33 PM IST
Valentines Day Wishes in Hindi 2024
X

Valentine's Day Wishes 2024 (Image Credit- Social Media)

Valentine's Day Wishes in Hindi 2024: वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी इसे ख़ास बनाने का प्रयास करते हैं तो आज आप इसे और भी ख़ास बना सकते हैं इन संदेशों के साथ जिससे आपके पार्टनर पढ़कर आपके प्यार को समझ पाएंगे और साथ ही आप दोनों के लिए ये दिन और भी ज़्यादा स्पेशल बन जायेगा।

वैलेंटाइन्स डे शुभकामना सन्देश

वैलेंटाइन्स डे को हर कोई अपने अंदाज़ में मनाता है लेकिन एक चीज़ है जिसे हर कोई एक तरह से ही करना चाहता है वो है इस दिन पर भेजी जाने वाली विशेस या शुभकामना सन्देश। जिसे हर कोई अपने पार्टनर तक पहुंचना चाहता है। आइये एक नज़र डालते हैं इन शुभकामना संदेशों पर।

1. अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

Happy Valentine Day!

2. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

Happy Valentine Day Love!

3.कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

4. एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,

एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,

मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

Love You My Dear Valentine!

5. बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की

पहली ख़्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम!

Happy Valentine's Day!

6. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं

वो एक चांद का टुकड़ा है

पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं

चांद उसका एक टुकड़ा है !

Love You My Dear Valentine!

7. मुस्कान हो तुम इस होठों की,

धड़कन हो तुम इस दिल की,

हंसी हो तुम इस चेहरे की,

जान हो तुम इस रूह की

Happy Valentine’s Day!

8. तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे

लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे

फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!

हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !

9. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए

अगर बयां कर दिया तो तू नहीं

ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!

Happy Valentine’s Day!

10. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से

मोहब्बत तो दिल से होती है

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी

कदर जिनकी दिल में होती है!

Happy Valentine’s Day!

11. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,

बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,

जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,

मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना

Love You My Dear Valentine!

12. मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं

तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब

अपने आप मिल जाता है।

Happy Valentines Day My Love!

13. आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से,

प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से।

Love you and happy Valentine’s Day dear!

14.वो पल बेहद खूबसूरत होता है, जब आप होते हैं साथ

करते हैं ये कामना कि आपके साथ हो हमारे दिन की शुरुआत

15. यह जिन्दगी चल तो रही थी, पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया

तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया।

happy Valentine’s Day dear!



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story