TRENDING TAGS :
Bathroom Vastu Tips: कहीं आपके बाथरूम में तो नहीं रखी इस रंग की बाल्टी
Bathroom Vastu Tips: आज हम आपको यहां पर घर के बाथरूम से जुड़ा कुछ बेहतरीन वास्तु टिप्स देने वाले हैं, जिसे आपको जरूर जान लेना चाहिए।
Vastu Tips For Bathroom: घर का वास्तु सही होना बहुत जरूरी है, क्योंकि जब किसी भी घर का वास्तु सही रहता है तो उस घर की बरकत दोगुनी रफ्तार से होती है, वहां धन दौलत, सुख समृद्धि की कभी कमी नहीं होती, इसलिए तो वास्तु शास्त्र पर एक से एक नामचिन्ह लोग भी भरोसा करते हैं। वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी हर चीज के बारे में जिक्र किया गया है, जैसे- कौन सा सामान कहा होना चाहिए, कहा नहीं, सोने, खाने पीने की सही दिशा कौन सी है, इसी तरह सभी चीजों के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है। घर का वास्तु कराना जरूरी होता है और आज हम आपको यहां पर घर के बाथरूम से जुड़ा कुछ बेहतरीन वास्तु टिप्स देने वाले हैं, जिसे आपको जरूर जान लेना चाहिए।
बाथरूम का वास्तु टिप्स (Bathroom Vastu Tips)
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि हर काम के लिए ही वास्तु शास्त्र होता है, इसी तरह घर के बाथरूम के लिए भी कुछ वास्तु होते हैं, जिनका जिक्र वास्तु शास्त्र में किया गया है। बाथरूम घर का एक अहम हिस्सा होता है, लेकिन कहा तो यह भी जाता है कि बाथरूम में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी होती है, इस वजह से जरूरी है कि बाथरूम से जुड़े वास्तु टिप्स को सभी को ही जान लेना चाहिए, ताकि उनके जीवन पर इसका कोई गलत असर न पड़े।
1. बाथरूम में न रखें इस रंग की बाल्टी
बाथरूम से जुड़ा सबसे अहम वास्तु टिप्स के बारे में आपको बताएं तो बाथरूम में बाल्टी रखने से पहले उसका कलर जरूर चेक करें, जी हां! वैसे तो सबके घरों के बाथरूम में बाल्टी होती ही है, लेकिन ध्यान रहे कि आपके बाथरूम में कभी भी सफेद, लाल, हरे या फिर मस्टर्ड रंग की बाल्टी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। आपको अपने बाथरूम में सिर्फ नीले रंग की बाल्टी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
2. बाथरूम में खाली ना रखें बाल्टी
एक गलती जो लगभग सभी घरों में होती है वो यह है कि बाथरूम में अक्सर लोग बाल्टी खाली करके रखते हैं, लेकिन बता दें कि बाथरूम में कभी भी बाल्टी खाली नहीं रखना चाहिए, जिसके भी घर बाथरूम में खाली बाल्टी रखी जाती है, उसके घर में इसकी वजह से पैसों की दिक्कत या फिर रिलेशनशिप में भी दिक्कत आ सकती है। इस वजह से बाल्टी को हमेशा भरकर ही रखें।