TRENDING TAGS :
Daan Mein Na Dein Ye Cheezein: दान में कभी नहीं देनी चाहिए ये चीज़ें, हो सकते हैं आप कंगाल
Daan Mein Na Dein Ye Cheezein: दान देना जहाँ बेहद पुण्य का काम है लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन्हे आपको दान नहीं देना चाहिए और सही नियमों के अनुसार ही दान करें नहीं तो आपको इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Daan Mein Na Dein Ye Cheezein: दान देना हमेशा से एक पुण्य का काम बताया गया है और वास्तु शास्त्र के अनुसार भी ये कहा गया है कि दान देने वाला व्यक्ति कभी दुःखी नहीं होता। लेकिन वहीँ कुछ चीज़ों का दान देना अच्छा नहीं माना गया है और अगर आप इन चीज़ों का दान करते हैं तो ऐसे में आप अपना ही नुकसान कर देते हैं। आइये जानते हैं क्या क्या चीज़ें हैं जिनका दान करना शुभ नहीं होता।
कभी न दान करें ये चीज़ें (Never Donate These Things)
वास्तु शास्त्र में कई चीज़ें ऐसी बताई गईं हैं जिनको दान देना सही नहीं होता और इससे पुण्य मिलने के बजाये आप अपना ही नुकसान कर बैठते हो। आइये जानते हैं ये कौन सी चीज़ें हैं।
आपको दान में कभी भी इस्तेमाल किया हुआ, पका हुआ तेल या ख़राब हुआ सरसों का तेल दान में नहीं देना चाहिए। वास्तुशास्त्र की माने तो इससे शनि देव नाराज़ हो सकते हैं और आपके जीवन में कई तरह की परेशानिया आ सकतीं हैं। इसलिए जब भी आप सरसों के तेल का दान दें तो इस बात का ख्याल रखें।
लेकिन अगर आप ऐसे तेल का दान करते हैं तो आपको शनि देव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है और आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आ सकतीं हैं। इसलिए आपको तेल दान करते समय साफ़ और शुद्ध सरसों के तेल का ही दान करना चाहिए।
.वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको कभी भी किसी व्यक्ति को बासी खाना दान में नहीं देना चाहिए। कहते हैं बासी खाना दान में देने से आपके घर की बरक्कत रुक जाती है और माँ अन्नपूर्णा नाराज़ हो जातीं हैं। ऐसे में व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से खुद को घिरा हुआ पाता है। साथ ही इससे स्वास्थ सम्बन्धी भी कई समस्याएं प्रारम्भ हो सकतीं हैं।
इसके साथ ही ऐसी भी मान्यता है कि अगर आप अपने पहने हुए कपडे किसी को दान में दे रहे हैं तो याद रखें कि उसे पहले आप नमक के पानी से धोकर सूखा लें तब ही किसी को दान करें। क्योंकि वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि कपड़ों में आपकी या जिसके भी वो कपडे हैं उसकी ऊर्जा होती है लेकिन वहीँ जब आप किसी और को देते हैं तो .ऐसे में जब भी आप पुराने कपड़ों का दान करें तो उसे अच्छे से नमक के पानी से धुलकर ही दान दें।
इसके साथ ही अगर आप किसी अन्न का दान कर रहे हैं तो दान के लिए निकले गए अन्न में से एक मुट्ठी अनाज वापस अपने डब्बे में रखें जिससे माँ अन्नपूर्णा प्रसन्न होतीं हैं। इसके अलावा कभी भी पूरी तरह से खाली करके अनाज किसी को दान न दें।