×

Wedding Wishes Messages: भेजिए हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए शुभकामना सन्देश, खुशियों से भरे जीवन की दें इस तरह बधाई

Wedding Wishes Messages: पने किसी करीबी या ख़ास मित्र को उनकी शादी की शुभकामनयें देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्यारे संदेशों को लेकर आये हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 17 Oct 2023 12:15 PM IST (Updated on: 17 Oct 2023 12:15 PM IST)
Wedding Quotes and Wishes
X

Wedding Quotes and Wishes (Image Credit-Social Media)

Wedding Wishes Messages: जल्द ही शादियों का सीजन शुरू हो जायेगा ऐसे में अगर आप भी अपने किसी करीबी या ख़ास मित्र को उनकी शादी की शुभकामनयें देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्यारे संदेशों को लेकर आये हैं। जिन्हे आप भी अपने किसी ख़ास या दोस्त को भेज सकते हैं।

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए शुभकामना सन्देश

1-विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,

आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,

दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,

शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

2-शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात

रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,

सजा है दुल्हा, सजी है दुल्हन सजे हैं सारे यार

शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार!


3-जीवन की एक नई पारी प्रारंभ हो रही।

नई जिम्मेदारियों के साथ,

भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुश रखें।

आपको शादी की ढेर सारी बधाई!

4-महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,

खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,

जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,

इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको!

5-तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,

आज मेरे यार की शादी वाली रात है,

दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,

आपको शादी की लख-लख बधाइयां!

6-हो रहा दो दिलों का मिलन

जैसे दो नदियों का संगम,

तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ

रब से बस ये हैं फ़रियाद,

आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!


7-तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,

तेरे हाथों की मेहंदी महकती रहे,

तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,

तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,

विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं!

8-गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,

सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है,

खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी,

शादी मुबारक हो आपको!


9-जिंदगी एक लंबा सफर है यार

एक-दूजे का जीवन बनकर यार

जिंदगी भर साथ निभाना,

और खुशियों के साथ जीवन बिताना!

शादी की शुभकामनाएं!

10-आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे

आप एक-दूसरे से कभी न रूठे

यूं ही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं ,

की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे!

आपको शादी की ढेर सारी बधाई!

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story