×

Wednesday Motivational Quotes: बुधवार के दिन को ताज़गी के साथ भरें इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ

Wednesday Motivational Quotes: नए सवेरे के साथ बुधवार के इन सकारात्मक और मोटिवेशनल कोट्स पर डालिये नज़र, प्रेरणा से भर देंगें ये विचार।

Shweta Srivastava
Published on: 6 March 2024 7:00 AM IST (Updated on: 6 March 2024 7:00 AM IST)
Wednesday Motivational Quotes
X

Wednesday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Wednesday Motivational Quotes: बुधवार का दिन भगवान् गणेश का दिन माना जाता है। वहीँ अगर इस दिन की शुरुआत सकरतात्मकता के साथ की जाये तो पूरा दिन शुभ जाता है। वहीँ इस दिन पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भी प्रेरित करें इन बुधवार मोटिवेशनल कोट्स के साथ।

बुधवार मोटिवेशनल कोट्स

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ,

सामने न सही पर आस-पास हूँ।

शुभ दिन शुभ बुधवार, सुप्रभात

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,

सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा,

मुबारक हो आपको ये हसीं सबेरा।

Happy Wednesday

जो बिन कहें सुन ले वो दिल के करीब होते हैं,

ऐसे नाजुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते हैं

सुप्रभात। शुभ बुधवार।

बीते वक़्त को देखते हुए आगे बढ़ोगे,

ज़ाहिर है ज़िंदगी गड्ढे में गिरा देगी

शुभ गुरुवार

जिक्र हुआ जब गुरु की रहमतों का,

हमने खुद को बड़ा खुशनसीब पाया।।

तमन्ना थी एक सच्चे हमसफ़र की,

तो गुरु खुद ही हमसफ़र बन चला आया

“हैप्पी बुधवार”

इच्छाएँ जहाँ पर समाप्त होती है

जिंदगी में सुकून वही से शुरू होता है।

कशिश हो तो दुनिया मिलने को मचलती है

ज़िन्दगी शर्तो से नहीं ज़िंदादिली से चलती है

ख्‍वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन

उसे पूरा करने के लिए दिल

जिद्दी होना चाहिए।

प्रतिभा के बल पर कुर्सी प्राप्‍त की जा सकती है,

परंतु कुर्सी के बल पर प्रतिभा प्राप्‍त नहीं की जा सकती

“शुभ बुधवार”

अँधेरे आसमान में जो एक तारा टिमटिमा रहा है,

जिंदगी की हर मुसीबत से हमें लड़ना सिखा रहा है।

हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,

लेकिन किसी को हमारी वजह से

दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है।

आज फिर एक नयी सुबह आई है,

साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,

है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने

साथ तुम्हारी परछाई लाई है “बुधवार का सुप्रभात”

डाली पर चिड़िया कबसे चहचहा रही है

सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं

कब तक इंतज़ार कराओगी हमें

ये प्यारी सी सुबह तुमको बुला रही है

सुप्रभात बुधवार। आपका दिन शुभ हो।

जीवन का सही अर्थ पेड़ लगाना है जिसकी छाया में

आप बैठने की उम्मीद नहीं करते, दूसरों की मदद करें

और बदले में उनसे कुछ भी उम्मीद न करें।

मजबूत लोग दूसरों की मदद

करने के लिए समय निकालते हैं,

भले ही वे अपने निजी समस्याओं

से जूझ रहे हों। शुभ बुधवार।

नीचे पहुंचने और लोगों को

ऊपर उठाने से बेहतर कसरत

दिल के लिए कोई और नहीं है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story